उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ग्रामीण अंचलों में वैवाहिक कार्यक्रमों में हुए शामिल, नवविवाहित जोड़ों को दी आशीर्वाद व शुभकामनाएं

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ग्रामीण अंचलों में वैवाहिक कार्यक्रमों में हुए शामिल, नवविवाहित जोड़ों को दी आशीर्वाद व शुभकामनाएं
कवर्धा, 21 अप्रैल 2025। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा अपने एक दिवसीय दौरे पर रविवार को कबीरधाम जिले के विभिन्न सामाजिक और पारिवारिक आयोजनों में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने आमजन से आत्मीय मुलाकात की और ग्रामीणजनों से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं और जरूरतों को समझा। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा कवर्धा नगर स्थित श्री विकास नाहर के निवास पहुँचे, जहाँ उन्होंने परिवारजनों से मुलाकात की और पारिवारिक सौहार्द में सम्मिलित हुए। इसके पश्चात उन्होंने जिले के विभिन्न ग्रामों में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रमों में शिरकत की।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ग्राम बैहरसरी में श्री अमित वर्मा और श्री बद्री प्रसाद वर्मा के निवास पहुंचे, जहां उन्होंने वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान किया। इसके बाद वे ग्राम पोड़ी में श्री सोमू साहू, ग्राम नेउरगांव कला में श्री केदार पटेल एवं श्री आकाश चंद्रवंशी, ग्राम कुसुमघटा में श्री रामाधार वर्मा, ग्राम गण्डईखुर्द में श्री सुखचैन चंद्रवंशी तथा ग्राम बंदौरा में श्री संतोष कौशिक के घर वैवाहिक समारोहों में शामिल हुए। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखद एवं समृद्ध जीवन की मंगलकामनाएँ की। उन्होंने कहा कि विवाह केवल दो व्यक्तियों का नहीं, बल्कि दो परिवारों और सामाजिक मूल्यों का मिलन है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे अवसरों पर सम्मिलित होकर वे स्वयं को लोगों के और अधिक निकट पाते हैं।
उपमुख्यमंत्री के आगमन से ग्रामीण क्षेत्रों में खासा उत्साह देखा गया। लोगों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया और अपने-अपने गांव में सरकार की योजनाओं और सुविधाओं को लेकर चर्चा भी की। श्री शर्मा ने लोगों को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और ग्रामीण अंचलों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए लगातार कार्यरत है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य डॉ. बीरेन्द्र साहू, श्री मनिराम साहू, श्री जयराम साहू, श्री अमित वर्मा सहित जनप्रतिनिधि वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।