Public Service Day 2025: प्रधानमंत्री मोदी आज 17वें लोक सेवा दिवस पर करेंगे संबोधित, उत्कृष्ट लोक सेवकों को करेंगे सम्मानित

नई दिल्ली: Public Service Day 2025: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17वें लोक सेवा दिवस के अवसर पर सोमवार सुबह 11 बजे विज्ञान भवन, नई दिल्ली में देशभर के लोक सेवकों को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए चुने गए लोक सेवकों को प्रधानमंत्री पुरस्कार भी प्रदान करेंगे।
Read More : Neemuch Road Accident News: 4 युवकों की मौत, 3 की हालत गंभीर, कंटेनर से टकराई तेज रफ्तार स्कॉर्पियों
Public Service Day 2025: प्रधानमंत्री मोदी का सदैव यह प्रयास रहा है कि देश के सभी लोक सेवक नागरिकों की सेवा, जन कल्याण और सरकारी कार्यों में उत्कृष्टता के प्रति समर्पित रहें। इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष सरकार की ओर से जिलों के समग्र विकास, आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम, और नवाचार की श्रेणियों में कुल 16 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
Public Service Day 2025: इन पुरस्कारों के माध्यम से उन पहलों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने जन सामान्य के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी समग्र विकास और नवाचार पर आधारित ई-पुस्तकें भी जारी करेंगे, जिनमें विभिन्न जिलों और ब्लॉकों द्वारा किए गए प्रेरणादायक कार्यों की सफलता की कहानियां शामिल होंगी। कार्यक्रम की शुरुआत में पुरस्कार विजेता पहलों पर एक विशेष फिल्म भी प्रदर्शित की जाएगी जो दर्शकों को इन पहलों के पीछे की सोच और ज़मीनी प्रभाव से रूबरू कराएगी।