Uncategorized

Big Cyber Fraud Exposed Bhilai: म्युल अकाउंट मामले में बड़ा खुलासा, 111 खातों में हुआ 87.60 करोड़ का संदिग्ध लेन-देन, बैंक प्रबंधन ने कराई FIR

Big Cyber Fraud Exposed Bhilai | Image Source | IBC24

भिलाई: Big Cyber Fraud Exposed Bhilai: शहर के कैनरा बैंक की वैशालीनगर ब्रांच में म्युल अकाउंट (फर्जी लेनदेन खातों) से जुड़े एक बड़े साइबर फ्रॉड का खुलासा हुआ है। बैंक की आंतरिक जांच में सामने आया कि कुल 111 खातों में 87.60 करोड़ रुपए का संदिग्ध लेनदेन किया गया है जिससे बैंक और प्रशासन में हड़कंप मच गया है। बैंक मैनेजर की सतर्कता से 22 लाख रुपए की राशि को फ्रीज कर लिया गया है लेकिन बाकी रकम खातों से विड्रॉ कर ली गई है। इस मामले में कैनरा बैंक प्रबंधन द्वारा वैशालीनगर थाना में FIR दर्ज कराई गई है, और पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

Read More :  Neemuch Road Accident News: 4 युवकों की मौत, 3 की हालत गंभीर, कंटेनर से टकराई तेज रफ्तार स्कॉर्पियों 

Big Cyber Fraud Exposed Bhilai: प्रारंभिक जांच के आधार पर आशंका जताई जा रही है कि इन खातों का उपयोग ऑनलाइन सट्टा, मनी लॉन्ड्रिंग और साइबर ठगी जैसे अवैध गतिविधियों में किया गया है। खाताधारकों की पृष्ठभूमि की भी जांच की जा रही है कि कहीं ये अकाउंट्स फर्जी दस्तावेजों के आधार पर तो नहीं खोले गए थे। साइबर एक्सपर्ट्स और बैंकिंग अफसरों की संयुक्त टीम अब इन खातों से जुड़े लेन-देन और ट्रांजेक्शन ट्रेल की जांच में जुटी है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए बैंकिंग रेगुलेटर्स और साइबर क्राइम सेल को भी अलर्ट कर दिया गया है।

Read More :  21 April 2025 Ka Rashifal: इन 5 राशि के व्यापार में हो सकता है अच्छा मुनाफा, धन आगमन के संकेत, पढ़ें आज का राशिफल

क्या है म्युल अकाउंट?

Big Cyber Fraud Exposed Bhilai: म्युल अकाउंट ऐसे बैंक अकाउंट होते हैं जिनका उपयोग असली खाताधारक की जानकारी या मिलीभगत से अवैध रूप से पैसों को एक जगह से दूसरी जगह भेजने के लिए किया जाता है। ये अकाउंट आमतौर पर साइबर अपराधियों द्वारा धोखाधड़ी, ऑनलाइन सट्टा और कालेधन को छिपाने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं।

Related Articles

Back to top button