Uncategorized

Raipur News: पंजाब का हेरोइन तस्कर रायपुर के पुलिस थाने से फरार, पूछताछ के दौरान बनाया ऐसा बहाना, निगरानी व्यवस्था पर उठे सवाल

Raipur News. Image Source-IBC24 Video Grab

रायपुरः Raipur News: हेरोइन चिट्टा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार अंतर्राज्यीय तस्कर अमृतपाल सिंह राजधानी रायपुर के आमानाका थाने से फरार हो गया। आरोपी पंजाब का रहने वाला है। पुलिस ने उसे बीतें दिनों को ही गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान आरोपी अमृतपाल ने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। अमानाका पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है। वहीं अब थाने की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

Read More : Today News and LIVE Update 16 April 2025: जिला अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में लगी भीषण आग, टूटी फूटी हड्डियों के मरीज घसीटते हुए निकले बाहर 

Raipur News: मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर पंजाब के रहने वाले दो व्यक्ति धर्मेंद्र सिंह और अमृतपाल सिंह को पुलिस ने 12.69 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोईन चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपी टाटीबंध के पास एक ढाबा के पास ग्राहक की तलाश कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके थाने के लॉकअप में रखा था। बुधवार को पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी। इसी दौरान वह पुलिस को पेट खराब होने का बहाना बनाकर फरार हो गया। थाने में कामवाली बाई साफ सफाई कर रही थी। उसने आरोपी को भागते हुए देखा तो फौरन पुलिस वालों को सूचना दी। अमानाका पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है। वहीं अब थाने की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

Read More : Ladli Behna Yojana 23th Installment: सीएम मोहन ने भर दी लाडली बहनों की झोली, खाते में ट्रांसफर किए 1500 करोड़ रुपए, गरीबों के लिए किए ये बड़े ऐलान 

Related Articles

Back to top button