Threat to Kawardha Collectorate: कवर्धा के कलेक्टर दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी.. डिटेक्टर लेकर पहुंची टीम.. पूरे परिसर की जांच शुरू

Bomb Threat to Kawardha Collectorate: कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में कलेक्ट्रेट भवन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। यह धमकी कवर्धा कलेक्टर की आधिकारिक ईमेल आईडी पर भेजे गए एक मेल के जरिए दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मेल में लिखा गया है कि कलेक्ट्रेट परिसर में आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) लगाया गया है और दोपहर 2:30 बजे तक विस्फोट किया जाएगा। मेल मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस विभाग सतर्क हो गए हैं।
Bomb Threat to Kawardha Collectorate: कलेक्ट्रेट परिसर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और बम डिस्पोजल स्क्वाड (BDS) टीम को मौके पर बुलाया गया है। फिलहाल BDS टीम पूरे परिसर की बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस ने धमकी की गंभीरता को देखते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने तक किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने की अपील की गई है और सभी सुरक्षा इंतजाम पुख्ता कर दिए गए हैं।