छत्तीसगढ़
तोरवा पुलिस की कार्यवाही।

तोरवा पुलिस की कार्यवाही।
आरोपी योगेश बोधवानी पिता उत्तम चंद बोधवानी उम्र 25 वर्ष साकिन शनिचरी बाजार वाल्मीकि चौक थाना कोतवाली बिलासपुर के मेमोरेंडम कथन में घर पर अलग अलग सटोरिये से वसूल की गई रकम 737800/- रुपए जिसे घर पर रखा था घर से निकाल कर पेश करने पर जप्त किया गया ।
आरोपी से कुल 888120 रुपए , 02 नग मोबाइल एक नग मोटरसाइकल क्रमांक CG 10 BX 1803 बुलेट जप्त किया गया है ।