Raipur News: राजधानी के पास मृत मिले आधा दर्जन से ज्यादा गौवंश, मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरू की जांच

रायपुर: Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के उरला इलाके के कन्हैरा गांव में एक साथ आधा दर्जन से ज्यादा गौवंशो के शव मिलने से हड़कंप मच गया है। गांव के लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आस-पास के लोगों से पुछताछ की। पूछताछ के बाद पुलिस ने कहा कि, गायों की मौत भूसा और कचरा खाने से हुई है। इतना नहीं पुलिस इस मामले को लेकर गंभीर है और आस-पास के गांव के लोगों से भी पुछताछ कर रही है।
कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने दी प्रतिक्रिया
Raipur News: वहीं इस मामले में प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि, गर्मी के मौसम में चारा और पानी की व्यवस्था में कमी आ जाती है, जिससे गौपालकों को अपने पशुओं की देखभाल में कठिनाई होती है। उन्होंने गौपालकों से अपील की है कि वे अपने पशुओं पर विशेष ध्यान दें। इसके साथ ही, राज्य सरकार ने घुमंतू गायों को रखने के लिए योजना बनाई है, ताकि ऐसे मामलों को रोका जा सके।
सुशील आनंद शुक्ला ने सरकार पर साधा निशाना
Raipur News: वहीं, एक साथ आधा दर्जन से ज्यादा गायों की मौत पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने इस मामले पर बड़ा बयान दिया है। सुशील आनंद शुक्ला ने गौवंशों की मौत के लिए प्रदेश सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा कि, “हमारी सरकार के समय में गौठानों को बंद कर दिया गया, जिससे गायों को चारा और पानी नहीं मिल पा रहा। इसके कारण वे कचरा और जहरीले पदार्थ खा रहे हैं, जिसके कारण उनकी मौत हो रही है।”