Uncategorized

कांग्रेस की पूर्व विधायक के साथ 10 लाख रुपये की ठगी, राष्ट्रीय नेताओं से मिलवाने का दिया था झांसा

Ex-Congress MLA duped of Rs 10 lakh

फरीदाबाद: Ex-Congress MLA duped of Rs 10 lakh, हरियाणा के बल्लभगढ़ से कांग्रेस की एक पूर्व विधायक की राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात कराने और चुनाव के दौरान उनके सोशल मीडिया का प्रबंधन करने के नाम पर उनसे (‍पूर्व विधायक) कथित तौर पर 10 लाख रुपये की ठगी की गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शारदा राठौर की शिकायत के आधार पर सेक्टर 17 पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

राठौर की शिकायत के अनुसार, हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान वह आरोपी बृजभूषण शर्मा से मिली थीं। उन्होंने बताया कि सिंह ने कथित तौर पर खुद को वरिष्ठ राष्ट्रीय नेताओं का करीबी सहयोगी बताया और दावा किया कि उसकी बेटी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी है और बेटा सोशल मीडिया प्रबंधक है।

read more: बिहार में शराबबंदी गरीबों के पुलिस उत्पीड़न का जरिया बन गई है: तेजस्वी

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राठौर ने आरोप लगाया कि उन्हें और उनकी मां को शर्मा के आवास पर चाय पर आमंत्रित किया गया था, जहां उसकी पत्नी और बेटा भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि शर्मा के परिवार ने कथित तौर पर राठौर को उनकी राष्ट्रीय नेताओं के साथ बैठक आयोजित कराने और उनके (राठौर) सोशल मीडिया अभियान का प्रबंधन करने के बदले में 10 लाख रुपये देने के लिए राजी किया।

read more: कांग्रेस की पूर्व विधायक के साथ 10 लाख रुपये की ठगी, राष्ट्रीय नेताओं से मिलवाने का दिया था झांसा

आरोपी की वकील ने इन दावों का खंडन किया

अधिकारी ने शिकायत के हवाले से बताया कि शर्मा ने पैसे लेने के बाद न तो राठौर को किसी नेता से मिलवाया और न ही किसी सोशल मीडिया अभियान पर काम किया। जब राठौर ने बार-बार पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने उन्हें आठ लाख रुपए के दो चेक दिए, जो बाद में बाउंस हो गए। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। आरोपी की पैरवी करने वाली वकील रुचि मुंजाल ने इन सभी दावों का खंडन किया और कहा कि आरोप निराधार हैं।

read more:  मध्यप्रदेश: 13 अप्रैल को मुख्यमंत्री के साथ भोजन करेंगे अमित शाह, सहकारिता सम्मेलन में लेंगे भाग

Related Articles

Back to top button