Uncategorized

Husband kills wife in Gariyaband: नगर सैनिक बीवी को ड्यूटी छोड़ने जा रहा था पति.. रास्ते में ही गला दबाकर कर दी हत्या, गरियाबंद का मामला

Husband kills wife in Gariyaband

Husband kills wife in Gariyaband: गरियाबंद: जिले के पाण्डुका थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पति ने चरित्र पर संदेह के चलते अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका गरियाबंद में नगर सैनिक के पद पर पदस्थ थी।

Read More: Congress on Tahawwur Rana: ‘मुंबई हमले में तहव्वुर राणा की बड़ी भूमिका नहीं, सिर्फ संदिग्ध’.. कांग्रेस के इस दिग्गज नेता का बयान सुन फूट पड़ेगा आपका भी गुस्सा

जानकारी के अनुसार, आरोपी पति अपनी पत्नी को ड्यूटी के लिए छोड़ने के बहाने घर से लेकर निकला था। रास्ते में ही दोनों के बीच बीवी के कथित अफेयर की बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद पति ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

Read More: Delhi Seema Singh Murder Case: मेरठ से भी ज्यादा दर्दनाक है ये हत्याकांड.. बोरे में भरकर लाश पर सीमेंट की ढलाई.. फेंक दिया नाले में, पढ़ें पूरी कहानी

Husband kills wife in Gariyaband: पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में चरित्र शंका को हत्या की मुख्य वजह माना जा रहा है। मामले की तफ्तीश जारी है।

Related Articles

Back to top button