Uncategorized

Raipur Chakubaji News: रायपुर में चिकन की लड़ाई पहुंची चाकूबाजी तक.. खाने और बांटने के नाम पर भाइयों के बीच बहा खून, दोनों अस्पताल दाखिल

Chakubaji between two brothers for chicken

Chakubaji between two brothers for chicken : रायपुर: शहर में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां आपसी विवाद में दो सगे भाइयों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read More: Congress on Tahawwur Rana: ‘मुंबई हमले में तहव्वुर राणा की बड़ी भूमिका नहीं, सिर्फ संदिग्ध’.. कांग्रेस के इस दिग्गज नेता का बयान सुन फूट पड़ेगा आपका भी गुस्सा

पुलिस के अनुसार, यह विवाद चिकन के बंटवारे को लेकर हुआ। घर में खाने को लेकर कहासुनी इतनी बढ़ गई कि बड़े भाई अजय मिरी ने छोटे भाई साहिल मिरी पर चाकू से हमला कर दिया। जवाब में साहिल ने भी अजय पर चाकू चला दिया।

Chakubaji between two brothers for chicken : घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। गुढ़ियारी थाना में इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।

Read More: Delhi Seema Singh Murder Case: मेरठ से भी ज्यादा दर्दनाक है ये हत्याकांड.. बोरे में भरकर लाश पर सीमेंट की ढलाई.. फेंक दिया नाले में, पढ़ें पूरी कहानी

स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों भाइयों के बीच पहले भी विवाद होते रहे हैं, लेकिन इस बार मामला जानलेवा हमला तक पहुंच गया। पुलिस मामले की सभी एंगल से जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button