मीरा सलाम व अन्य पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक को आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग कर सौपा ज्ञापन मीरा सलाम व अन्य पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक को आरोपी के खिलाफ प्रकरण से कड़ी कार्यवाही की मांग कर सौपाभक्ति की।

कांकेर जिले मे बेटियों पर बलात्कार जैसे घटनाओं का विरोध जताकर प्रदेशाध्यक्ष शालिनी राजपूत की उपस्थिति मे महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष उमा शर्मा व जिला महामंत्री मीरा सलाम व अन्य पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक को आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग कर सौपा ज्ञापन।
कांकेर। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष शालिनी राजपूत ने प्रदेश में नाबालिग बच्चियों के साथ लगातार हो रहे दुष्कर्म के मामलों पर अंकुश लगाने में प्रदेश सरकार और पुलिस तंत्र की नाकामी को लेकर जमकर निशाना साधा है। श्रीमती राजपूत ने कहा कि यह प्रदेश सरकार और क़ानून के रखवाले होने का दंभ भरते पुलिस तंत्र के लिए कलंक है कि अब सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस महकमे के लोगों का दामन भी दाग़दार हो रहा है। इधर राजधानी में एक ही दिन में दुष्कर्म के दो मामलों का सामने आना प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन के लिए शर्म का विषय है। श्रीमती राजपूत ने सवाल किया कि असम में सियासी नौटंकियों और नाच-गाने में मशगूल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू आख़िर प्रदेश के बिगड़ते हालात के लिए कब फ़िक्रमंद और संवेदनशील होंगे?
भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती राजपूत ने काँकेर ज़िले के भानुप्रतापपुर क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची के साथ होली के दिन किए गए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में कांकेर में पदस्थ एक पुलिस सब इंस्पेक्टर का आरोपी और एक महिला की इसमें संलिप्तता होना न केवल प्रदेश सरकार के महिला सुरक्षा के दावों की धज्जियाँ उड़ा रहा है, अपितु प्रदेश सरकार के खोखली प्रशासनिक पकड़ को भी इंगित कर रहा है। श्रीमती राजपूत ने प्रदेश के गृह मंत्री से जानना चाहा कि वे स्मार्ट पुलिसिंग की जुमलेबाजी से बाहर निकलकर कब यह मानेंगे कि प्रदेश में क़ानून-व्यवस्था अपने सबसे संकटपूर्ण दौर से गुज़र रही है। अब तो गृह मंत्री को अपने पुलिस महकमे के एक सब इंस्पेक्टर के सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आरोपित होने पर शर्म महसूस करनी ही चाहिए। श्रीमती राजपूत ने कहा कि बार-बार प्रदेश के अमूमन सभी इलाक़ों में हो रहीं सामूहिक दुष्कर्म की वारदातों के बावज़ूद प्रदेश सरकार न तो दम तोड़ती क़ानून-व्यवस्था को लेकर फ़िक्रमंद नज़र आ रही है और न ही अपराधियों पर नकेल कसकर उनमें क़ानून के राज का ख़ौफ़ पैदा कर पा रही है और यही कारण है कि प्रदेश सरकार और पूरी प्रशासनिक मशीनरी की नाक के नीचे राजधानी में एक ही थाना क्षेत्र से एक ही दिन में दुष्कर्म के दो-दो मामले सामने आ रहे हैं! श्रीमती राजपूत ने कहा कि नारी सशक्तिकरण और सुरक्षा की बड़ी-बड़ी डींगें हाँकती प्रदेश सरकार का अब तक का यह कार्यकाल नाबालिग बच्चियों से लेकर समूची मातृ-शक्ति की भावनाओं, अस्मत और ज़िंदग़ी पर संकट बनकर क़हर बरपा रहा है।
श्रीमती राजपूत के नेतृत्व में पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष उमा शर्मा व महिला मोर्चा जिला महामंत्री मीरा सलाम ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक कांकेर को ज्ञापन सौंपा भानुप्रतापपुर दुष्कर्म के आरोपी सब इंस्पेक्टर को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की ।।