Bhopal News: शिकायत करने थाने पहुंची पत्नी तो पति ने खुद पर लगा ली आग, दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने

Husband Sets Himself On Fire: भोपाल। मध्य़प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दिल दहला देने वाले मामला सामने आया है। जहां थाने के बाहर ही एक युवक ने खुद को आग लगा ली। बताया जा रहा है कि, पति-पत्नी के बीच में विवाद हुआ था जिसके बाद पत्नी रानी थाने पहुंच गई। फिर क्या था, पति सूरज भी उसके पीछे आया और खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। हालांकि, पुलिसकर्मियों ने समय रहते आग बुझ ली।
Read More: Bihar Lightning Death Update: प्रदेश में बिजली और ओलावृष्टि ने मचाई तबाही… 60 से ज्यादा लोगों की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
यह पूरा मामला गौतम नगर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक, सूरज करीब 40 फ़ीसदी झुलस गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बताा जा रहा है कि, सूरज अपनी पत्नी रानी के चरित्र पर संदेह करता था। थाने में शिकायत के बाद सूरज को डर था कि पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेगी। इसलिए उसने ये कदम उठाया।
भोपाल : युवक के थाने के बाहर आग लगाने का वीडियो आया सामने
https://t.co/paym5DrkRk— IBC24 News (@IBC24News) April 12, 2025