छत्तीसगढ़

श्रीहनुमान जन्मोत्सव अवसर यातायात प्रबंध एवं वाहनों का डायवर्सन ।

श्रीहनुमान जन्मोत्सव अवसर यातायात प्रबंध एवं वाहनों का डायवर्सन ।

🔹 शोभायात्रा एवं रैली के दौरान डायवर्टेड मार्ग का पालन करने हेतु आम नागरिकों से किया गया है अपील

🔹आवश्यकता अनुसार व्यस्ततम जगहों पर और भी की जा सकती है नागरिकों के सुविधा हेतु तात्कालिक मार्ग परिवर्तन

🔹 शोभायात्रा व रैली के दौरान व्यस्ततम मार्ग में अनावश्यक वाहनों को प्रवेश न करने नागरिकों से अपील वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में दिनांक 12 अप्रैल 2025 को भगवान श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर सरल, सुगम, सुव्यस्थित यातायात एवं आवागमन व्यवस्था के संचालन हेतु यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा इस दौरान पूरे शहर में सभी आवश्यक इंतजाम की गई है सर्वविदित हो कि बिलासपुर नगर में हनुमान जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया जाता है, इस अवसर पर यातायात के बढ़ते दबाव को कम किए जाने, स्थान स्थान पर भोग एवं प्रसाद वितरण तथा शोभायात्रा को देखते हुए शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर यातायात पुलिस की तैनाती की गई है, साथ ही वाहनों को प्रमुख चौक चौराहों से डायवर्सन किया जाएगा।* *आम नागरिकों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस दौरान प्रमुख डायवर्सन बिंदु निम्न अनुसार किये गए है:-*

1 गुरुनानक चौक
2 जगमल चौक
3 गांधी चौक
4 ज्वाली नाला
5 शनिचरी बाजार चौक
6 बाल्मीकि चौक
7 खपरगंज चौक
8 सिम्स चौक
9 रामसेतु चौक
10 राम मंदिर मोड़ उक्त सभी डायवर्सन पॉइंट में पर्याप्त मात्रा में आयरन स्टॉपर लगाया जाएगा एवं यातायात पुलिस के अधिकारी एवं जवान तैनात होंगे, जो यातायात दबाव को देखते हुए निकटवर्ती मार्गो से आगे के लिए वाहन डायवर्सन करेंगे।

असुविधा से बचने के लिए सभी नागरिकों से विशेष अपील है कि यातायात पुलिस के सभी निर्देशों का पालन करें। इसी प्रकार शहर में ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित ना हो, इस हेतु यातायात पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी, क्रेन पार्टी एवं कर लिफ्टर के साथ-साथ यातायात पुलिस के राजपत्रित अधिकारी भ्रमण एवं लगातार पेट्रोलियम करेंगे। आम जनता से यातायात पुलिस की अपील है कि, हनुमान मंदिर, भंडारा स्थल एवं पंडाल के आस पास आम मार्गों पर अपनी वाहन खड़ी ना करें, वाहन मुख्य मार्ग से दूर खुले स्थानों पर खड़ा करें तथा यातायात व्यवस्था को सरल, सुगम, सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित संचालन में आवश्यक सहयोग करें।

Related Articles

Back to top button