Uncategorized

Face To Face Madhya Pradesh: ‘वक्फ’ के यार..दिग्गी गद्दार! वक्फ बिल को लेकर मध्यप्रदेश में विरोधी ज्यादा है या समर्थक? देखिए पूरी रिपोर्ट

Face To Face Madhya Pradesh

भोपाल: Face To Face Madhya Pradesh मप्र में वक्फ बिल पर फुल ऑन राजनीति हो रही है। कल विरोध प्रदर्शन हुआ। फिर पोस्टर वार शुरू हुआ। दिग्गी पर सीधे गद्दारी पर टैग लगा दिया गया। इधर विधायक आरिफ मसूद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर किया है..मतलब ये कि इस पर चौतरफा राजनीति हो रही है, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा गद्दार के टैग को लेकर हो रही है। सवाल है वक्फ की ये राजनीति आखिर कहां जाकर रुकेगी?

Read More: Kamalnath on EVM: EVM को लेकर छिड़ी जंग! पूर्व सीएम कमलनाथ का बड़ा बयान, कहा- ‘अमेरिका-जापान जैसे देश नहीं करते इस्तेमाल’ 

Face To Face Madhya Pradesh देश के सामने इस वक्त बड़ा सवाल यही है कि वक्फ कानून को लेकर कौन कर रहा है गुमराह और कौन दिखा रहा है सही राह पहले एक नजर इन पोस्टर्स पर डालिए। वतन के, धर्म के पूर्वजों के गद्दार वक्फ बिल का विरोध करने वाले यानी इन पोस्टर के जरिए ये बताने की कोशिश की जा रही है कि वक्फ का विरोध करने वाले देश के धर्म के और अपने पूर्वजों के गद्दार है।

Read More: Oppo Find X8s and X8s+ Price in India: दमदार बैटरी के साथ ओप्पो लेकर आया दो ऑल-राउंडर फोन, देखें कीमत और स्पेसिफिकेशन

भोपाल और एमपी के दूसरे शहरों में बड़ी बड़ी होर्डिग में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की फोटो है। इसके देश के दूसरे हिस्सों में राहुल गांधी, लालू प्रसाद यादव, अखिलेश यादव, मीसा भारती और शिवसेना उद्दव गुट के सांसद अरविंद सांवत के पोस्टर भी लगाए गए है। दावा किया जा रहा है कि ये पोस्टर बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने लगाया है। लेकिन बीजेपी ने इसे खारिज कर दिया है।

Read More: CG Ki Baat: ‘अंबेडकर’ वाली पॉलिटिक्स..जयंती पर एजेंडा फिक्स! कांग्रेस को बीजेपी के अंबेडकर प्रेम पर शक क्यों है? देखिए पूरी रिपोर्ट 

मध्यप्रदेश के लोगों के साथ इन पोस्टर पर कांग्रेस की भी नज़र पड़ी। पीसीसी चीफ ने कहा कि संसद में अधिकार है विरोध करने का जीतू पटवारी ने दिग्विजय सिंह के गद्दार वाले पोस्टर पर सभी जिलाअध्यक्षों को आदेश दिया है कि वो FIR दर्ज कराएं। साथ ही कांग्रेस ने कहा है कि इन पोस्टर बीजेपी के युवा मोर्चा ने लगवाया है।

Read More: Ashok Leyland Share Price: अशोक लेलैंड में निवेशकों की लगी होड़, ब्रोकरेज फर्म ने बताया दमदार टारगेट प्राइस – NSE: ASHOKLEY, BSE: 500477 

जाहिर है ये पोस्टर जिसने भी लगाया है पूरी प्लानिंग के साथ लगाया है क्योंकि दिल्ली, बिहार,और मुंबई में एक साथ इसको लगया गया है और इसमें वक्फ बिल का विरोध करने वाले सभी हिन्दू नेताओं को निशाना बनाया गया है। क्रिस्टल क्लीयर है बीजेपी इस कानून के साथ है और दूसरे प्रमुख विपक्षी दल इस कानून की मुखालफत कर रहे हैं। लेकिन नेताओं को टारगेट करने का ये तरीखा कितना सही है। ये तय आप कीजिए।

Related Articles

Back to top button