#SarkarOnIBC24:’आदिवासी’ पर आर-पार! विक्रांत भूरिया के रबर स्टैंप वाले बयान से मचा सियासी घमासान

रायपुर: #SarkarOnIBC24 छत्तीसगढ़ में आदिवासी के बहाने बीजेपी और कांग्रेस एक बार फिर आमने-सामने है। नक्सलवाद, धान और शराब के बाद छत्तीसगढ़ का सबसे हॉट टॉपिक आदिवासी है। क्योंकि यहां चुनाव जीतने की रणनीति आदिवासी वोटर्स को केंद्र में रखकर ही बुनी जाती रही है। ये भी कहा जाता है कि जिसने आदिवासी वर्ग को साध लिया। सत्ता उसकी यही वजह है कि बीजेपी और कांग्रेस खुद को बड़ा आदिवासी हितैषी और सामने वाले को शोषक बताने का कोई मौका नहीं छोड़ती। इस बार ये लड़ाई आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के रबर स्टैंप वाले बयान से शुरु हुई है।
#SarkarOnIBC24 आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रांत भूरिया इन दिनों छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। यहां पहुंचते ही उन्होंने ऐसा बयान दिया। जिसपर सूबे में सियासी बवाल मच गया है। विक्रांत भूरिया ने बीजेपी सरकार को आदिवासी विरोधी बताया। साथ ही ये तक कह दिया कि बीजेपी के आदिवासी नेता सिर्फ रबर स्टैंप हैं।
तो क्या कांग्रेस को अभी भी द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्रपति बनना खटक रहा है। ये तो सियासी बहस का मुद्दा है लेकिन इधर विक्रांत भूरिया ने जैसे ही बीजेपी को आदिवासी विरोधी बताया। तो भला बीजेपी नेता कैसे चुप बैठते। बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार किया कि किसने किसको रबर स्टैंप बनाया है। जनता अच्छे से जानती है।
जाहिर है सूबे के आदिवासी युवकों को साधने छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित की है। इसमें छत्तीसगढ़ के अलावा तेलंगाना, मध्यप्रदेश और ओडिसा से भी आदिवासी युवाओं को कांग्रेस की रीति-नीति की जानकारी दी जा रही है।
कुल मिलाकर गुजरात में दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में कांग्रेस ने जिन मुद्दों पर चर्चा की। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने उनपर अमल करना शुरू कर दिया है। इन प्रशिक्षण से कांग्रेस की सियासी जमीन कितनी मजबूत होती है..ये तो वक्त बताएगा, लेकिन विक्रांत भूरिया के रबर स्टैंप वाले बयान पर एक बार फिर बीजेपी और कांग्रेस के बीच आदिवासी हितैषी कौन की लड़ाई तेज हो गई है।