Today News And Live Update 11 April 2025: आज वाराणसी और आनंदपुर धाम के दौरे पर पीएम मोदी, सीएम विष्णुदेव साय और CM मोहन यादव इन बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानें देशभर की बड़ी खबरें

आज वाराणसी और आनंदपुर धाम के दौरे पर पीएम मोदी
Today News And Live Update 11 April 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार, 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका 50वां वाराणसी दौरा होगा। इस मौके पर जिलेभर में तैयारियां तेज़ हैं, और शहर में 1,000 से अधिक होर्डिंग्स लगाए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर पीएम के स्वागत का संदेश साझा किया है। प्रधानमंत्री मोदी सुबह करीब 11 बजे सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के मेहंदीगंज में 3,880 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में सड़क, बिजली, शिक्षा, पर्यटन और सुरक्षाकर्मियों के लिए सुविधाओं के विकास जैसे अहम क्षेत्रों पर ध्यान दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के आनंदपुर धाम में आयोजित वार्षिक वैशाखी मेले के कार्यक्रम में शामिल होंगें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर को प्रदेश के लिए सौभाग्यपूर्ण और गौरवशाली क्षण बताया।
सीएम विष्णुदेव साय इन बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल
Today News And Live Update 11 April 2025: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर में व्यस्त कार्यक्रमों की श्रृंखला में शामिल होंगे। मंत्रालय में सुबह 10:15 बजे वे खनिज संसाधन, वन, पर्यटन और जलवायु परिवर्तन विभाग की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठकें लेंगे। इन बैठकों के दौरान विभागीय कार्यों की समीक्षा के साथ भावी योजनाओं पर चर्चा की जाएगी। आज का सबसे बड़ा आकर्षण नवा रायपुर में प्रस्तावित देश का पहला GaN (Gallium Nitride) आधारित सेमीकंडक्टर निर्माण कारखाना है जिसका भूमिपूजन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के हाथों होगा। इस कार्यक्रम में राज्य के मंत्री ओपी चौधरी और लखन लाल देवांगन भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री साय आज तीन निगमों के नव नियुक्त अध्यक्षों के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल होंगे। खनिज विकास निगम के अध्यक्ष, पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष, स्टेट वेयरहाउसिंग निगम के अध्यक्ष अपने पद की शपथ लेंगे।
CM मोहन यादव इन बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल
Today News And Live Update 11 April 2025: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज का दिन विविध कार्यक्रमों में भागीदारी के चलते व्यस्त और महत्वपूर्ण रहने वाला है। राजधानी भोपाल से लेकर अशोकनगर स्थित आनंदपुर धाम तक वे विभिन्न आयोजनों में हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज सुबह 10:00 बजे भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में आयोजित IIA राष्ट्रीय अधिवेशन 2025 “ट्रांसम” का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 1:45 बजे अशोकनगर जिले स्थित आनंदपुर धाम ट्रस्ट पहुंचेंगे जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में उनकी सहभागिता रहेगी। 3:05 बजे मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करेंगे और साथ ही आयोजित मुख्य कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद वे शाम 4:10 बजे आनंदपुर धाम स्थित विशाल सत्संग भवन पहुंचेंगे जहां आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी का प्रस्थान शाम 5:10 बजे निर्धारित है जिसके पश्चात मुख्यमंत्री 5:30 बजे आनंदपुर धाम ट्रस्ट, ईसागढ़ से भोपाल के लिए रवाना होंगे।