CG Weather Update: प्रदेश में फिर बदला मौसम का मिजाज, इस संभाग में गरज-चमक के साथ बारिश शुरू, लोगों को मिली गर्मी से राहत

अंबिकापुर/जशपुर: CG Weather Update भीषण गर्मी से परेशान छत्तीसगढ़वासियों के लिए राहत की खबर आई है। राज्य के कई हिस्सों में अचानक मौसम ने करवट ली है और गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई है। खासकर, सरगुजा संभाग के अंबिकापुर और जशपुर में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है और तापमान में भी गिरावट आई है।
Read More: Monalisa Hot Pic: स्विमिंग पूल के किनारे हॉटनेस का तड़का लगाती दिखी मोनालिसा
CG Weather Update आपको बता दें कि बुधवार रात से ही राज्य में मौसम का मिजाज बदलना शुरू हुआ था। राजधानी रायपुर में भी बुधवार की रात गरज-चमक के साथ बारिश हुई, जिससे राजधानीवासियों को गर्मी से राहत मिली। अब लोग उमस और तेज धूप से छुटकारा महसूस कर रहे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिनों तक बस्तर संभाग में व मध्य व उत्तर छत्तीसगढ़ में दो दिनों तक अंधड़ के साथ हल्की बारिश हो सकती है। राजधानी में गुरुवार को आंशिक बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 40 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कहीं भी बारिश नहीं हुई।