छत्तीसगढ़

थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले के विरूध्द थाना सिविल लाईन पुलिस का प्रहार ।

थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले के विरूध्द थाना सिविल लाईन पुलिस का प्रहार ।

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र सहहू ब्यूरो रिपोर्ट l ♦️ आदतन बदमाश के द्वारा लोहे का धारदार चापड लहराकर लोगो को कर रहा था भयक्रांत ।

नाम आरोपीः-
01 अरूण लहरे पिता स्व. राजाराम लहरे उम्र 22 साल निवासी मनीमाता नगर तालापारा थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ0ग0।

जप्त :-

  1. एक नग लोहे का धारदार चापड।
    मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 09.04.2025 के सूचना मिली कि मिनीमाता नगर शुलभ के पास एक व्यक्ति के अपने हाथ में लोहे का धारदार चापड लहराते सरेराह आने जाने वाले राहगीर ,आम नागरिको को डरा धमका रहा हैं। सूचना पर सिविल लाईन पेट्रोलिंग त्वरित मौके पर पहुचकर घेराबंदी किया जो आदतन बदमाश अरूण लहरे निवासी तालापारा के कब्जे से एक लोहे का धारदार चापड को जप्त किया गया आरोपी के विरूद्ध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।

Related Articles

Back to top button