Uncategorized

Damad Run Away With Saas Before Marriage: बेटी से की सगाई और सास से कर ली शादी, बारात से 9 दिन पहले ही दामाद के साथ हुई फरार

Damad Run Away With Saas Before Marriage: बेटी से की सगाई और सास से कर ली शादी / Image Source: AI Generated

अलीगढ़: Damad Run Away With Saas Before Marriage आधुनिकता के इस दौर में रिश्तों की मर्यादा तेजी से खत्म हो रही है। लोग बिना परवाह किए ही किसी के साथ भी रिश्ता बनाने को तैयार हो जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अलीगढ़ से सामने आया है, जहां बेटी की शादी से 9 दिन पहले ही मां अपने दामाद के साथ फरार हो गई। इतना ही नहीं महिला ने अपने बेटी की शादी के लिए जमा किए पैसे और गहने भी लेकर फरार हो गई। फिलहाल परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

Damad Run Away With Saas Before Marriage मिली जानकारी के अनुसार मामला मडराक थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां रहने वाले एक शख्‍स ने अपनी बेटी की शादी अलीगढ़ के ही दादों थाना क्षेत्र के एक गांव के लड़के से तय की थी। 16 अप्रैल को शादी की तारीख तय थी। शादी की रस्‍में भी अदा की जा रही थीं। 2 अप्रैल को पीली चिट्ठी और तीन अप्रैल को लड़की के माता-पिता की ओर से होने वाले दामाद को एक मोबाइल गिफ्ट किया गया।

Read More: Durg Rape & Murder Case: दुर्ग दुष्कर्म और क़त्ल का मामला.. हत्यारे का केस लड़ने से वक़ीलों का इंकार.. यादव समाज का प्रदर्शन, की फांसी की मांग

बताया जा रहा है कि इसके बाद सास लगातार अपने दामाद से बात करने लगी। उनके बीच बातें लंबी होती चली गईं। यहां तक कि दोनों छिप-छिप कर बातें करने लगे। बताया जा रहा है कि रविवार को दामाद अपने घरवालों से शादी के कपड़े खरीदने की बात कहकर घर से निकला। बाद में उसने अपने पिता को फोन कर कहा कि मैं जा रहा हूं, मुझे ढूंढने की कोशिश मत करिएगा। इतना कहने के बाद उसने फोन कट कर दिया। बेटे की यह बात सुनकर पिता बेचैन हो गए। फिर भी घरवालों ने सोचा कि शायद किसी बात पर परेशान होगा।

शाम तक वापस आ जाएगा, या बात करेगा लेकिन जब शाम तक फोन ऑन नहीं हुआ तो युवक के पिता ने बेटे की होने वाली ससुराल में फोन किया। उन्‍होंने पूछा कि क्‍या उनका बेटा वहां गया है? इस पर पता चला कि उसी दिन शाम को लड़की की मां भी घर से चली गई है। जब देर शाम तक वह नहीं लौटी तो लड़की के पिता ने अलमारी चेक की। वहां से सोने के जेवर और करीब ढाई लाख रुपए गायब मिले। इस घटना की इलाके में काफी चर्चा हो रही है। लोग हैरान हैं कि होने वाली एक सास, होने वाले दामाद के साथ यूं कैसे फरार हो सकती है?

Read More: Durg Rape Murder Case Update: बच्ची से दुष्कर्म और हत्या मामले में अधिवक्ता संघ ने लिया बड़ा निर्णय, आरोपी चाचा सोमेश यादव का कोई नहीं लड़ेगा केस

 

 

Related Articles

Back to top button