Uncategorized

CM sai on durg child murder: दुर्ग में बच्ची के साथ रेप के बाद मर्डर, मुख्यमंत्री साय ने कहा अपराधियों को समय सीमा के भीतर दिलाएंगे कड़ी से कड़ी सजा

cm sai on durg child murder, image source: cgdpr

दुर्ग: cm sai on durg child murder, छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या किए जाने की घटना ने समूचे राज्य को हिला कर रख दिया है। इस जघन्य अपराध पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरी नाराजगी और दुख व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना मानवता को कलंकित करने वाला कृत्य है, जिसे जितनी भी भर्त्सना की जाए, कम है। उन्होंने कहा, “ऐसे अपराधियों की समाज में कोई जगह नहीं है। हम सुनिश्चित करेंगे कि अपराधियों को समय सीमा के भीतर कड़ी से कड़ी सजा मिले।”

read more: Sanjay Tiger Reserve News: धूं-धूं कर जल रहा टाइगर रिजर्व का जंगल.. लाखों की वन संपदा जलकर राख, जंगल छोड़कर भाग रहे वन्य जीव

पुलिस द्वारा मामले में संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है, और जल्द ही इस जघन्य अपराध के आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस घटना को लेकर गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा, “दिवंगत बच्ची के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।”

cm sai on durg child murder

cm sai on durg child murder

6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या

CM sai on durg child murder, बता दें कि दुर्ग पुलिस ने मोहन नगर थाना क्षेत्र में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने घर की छत पर बने कमरे में इस घटना को अंजाम दिया, क्योंकि उस समय उसकी बुआ दादी पूजन भजन कर रही थी। त​भी मौका पाकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपी ने सिगरेट से मासूम के प्राइवेट पार्ट पर दागा गया, बलात्कार के प्रयास के दौरान तिल तिल कर तड़प कर बच्ची की जान चली गई।

read more: नाबार्ड, एचएसबीसी ने ओपीएल में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 80 करोड़ रुपये का निवेश किया

पुलिस ने कहा कि ऐसा करने के पीछे आरोपी की मानसिकता क्या थी इसकी जांच और पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि बच्ची कन्या भोजन के लिए घर से निकली थी, अंतिम समय में जहां पर वह बच्ची देखी गई थी, उसी घर के सामने एक कार में बच्ची का शव मिला था। शव की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में बच्ची के साथ दरिंदगी की गई थी। पुलिस ने कहा है कि मुख्य आरोपी बच्ची का सगा चाचा है, उसे हिरासत में ले लिया गया है।

Related Articles

Back to top button