छत्तीसगढ़

पोषण पखवाड़ा 22 अप्रैल तकपोषण जागरूकता के लिए आयोजित होंगी विभिन्न गतिविधियां

पोषण पखवाड़ा 22 अप्रैल तक
पोषण जागरूकता के लिए आयोजित होंगी विभिन्न गतिविधियां

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट l बिलासपुर, 07 अप्रैल 2025/ जनसमुदाय को स्वास्थ्य पोषण के प्रति जागरूक करने एवं पोषण संबंधी व्यवहार परिवर्तन के उद्देश्य से 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान पोषण के प्रति लोगों को जागरूक करने विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी कलेक्टर अवनीश शरण ने इसके सफल क्रियान्वयन के लिए सभी विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी है।
जारी आदेश के अनुसार पोषण पखवाड़ा के शुभारंभ पर साईकिल रैली, पोषण रथ के साथ पोषण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कुपोषण से मुक्ति के संबंध में दायित्व निभाने शपथ ली जाएगी। पोषण पखवाड़ा के दौरान मुख्य रूप से एनिमिया, वृद्धि निगरानी, पूरक आहार, सुपोषण अभियान की थीम पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। पोषण पखवाड़े के लिए प्रतिदिन आयोजित की जाने वाली गतिविधि कलैंडर एवं सहयोगी विभागों की कार्यदायित्व की कार्ययोजना तैयार की गई है। इस दौरान की जाने वाली समस्त गतिविधियों को जनआंदोलन के डैशबोर्ड पोर्टल www.poshanabhiyaan.gov.in पर अनिवार्यतः प्रतिदिन अपलोड किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button