छत्तीसगढ़
सराफा दुकान में खरीदारी के बहाने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोरों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार।*

थाना बिल्हा /सराफा दुकान में खरीदारी के बहाने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोरों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार।*
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
➡️ * रजनेश सिंह (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के मार्गदर्शन में चोरों को पकड़ने में मिली महत्वपूर्ण सफलता।*
➡️ थाना बिल्हा व ए.सी.सी.यू की संयुक्त कार्यवाही।*
➡️ शातिर चोरों से चोरी का मशरूका सोने चांदी के जेवरात एवं नकदी किया गया बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार।
➡️ आरोपीयो के कब्जे से सोने का आभूषण करीब 23 तोला सोना एवं 1.6 किलो ग्राम चांदी के आभूषण सहित नगदी रकम किया गया बरामद। अपराध क्रमांक- 143/2025, धारा – 305, 3(5) भा.न्या.सं.
➡️ आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो कार भी किया गया है बरामद।
नाम आरोपीगण –
- संजना साहू उर्फ रेखा तिवारी पति संजू तिवारी उम्र 36 वर्ष
- सीमा साहू पति गोलू साहू उम्र 30 वर्ष दोनो निवासी बहतराई थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ0ग0)
- अनिता साहू पति कोमल साहू उम्र 25 वर्ष
- कोमल साहू पिता सुखराम साहू उम्र 26 वर्ष दोनो साकिनान आरपीओ आफिस लगरा के पास चैकी मोपका थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.)।