छत्तीसगढ़

सराफा दुकान में खरीदारी के बहाने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोरों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार।*

थाना बिल्हा /सराफा दुकान में खरीदारी के बहाने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोरों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार।*

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
➡️ * रजनेश सिंह (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के मार्गदर्शन में चोरों को पकड़ने में मिली महत्वपूर्ण सफलता।*

➡️ थाना बिल्हा व ए.सी.सी.यू की संयुक्त कार्यवाही।*

➡️ शातिर चोरों से चोरी का मशरूका सोने चांदी के जेवरात एवं नकदी किया गया बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार।

➡️ आरोपीयो के कब्जे से सोने का आभूषण करीब 23 तोला सोना एवं 1.6 किलो ग्राम चांदी के आभूषण सहित नगदी रकम किया गया बरामद। अपराध क्रमांक- 143/2025, धारा – 305, 3(5) भा.न्या.सं.
➡️ आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो कार भी किया गया है बरामद।

नाम आरोपीगण

  1. संजना साहू उर्फ रेखा तिवारी पति संजू तिवारी उम्र 36 वर्ष
  2. सीमा साहू पति गोलू साहू उम्र 30 वर्ष दोनो निवासी बहतराई थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ0ग0)
    1. अनिता साहू पति कोमल साहू उम्र 25 वर्ष
  3. कोमल साहू पिता सुखराम साहू उम्र 26 वर्ष दोनो साकिनान आरपीओ आफिस लगरा के पास चैकी मोपका थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.)।

Related Articles

Back to top button