Tata Steel Share Price: 6 महीने में 20% से ज्यादा टूटा टाटा स्टील का शेयर, गिरावट थमने के आसार नहीं – NSE: TATASTEEL, BSE: 500470

Tata Steel Share Price: सोमवार, 7 अप्रैल 2025 को टाटा स्टील लिमिटेड के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। दोपहर करीब 3:35 बजे शेयर -7.26% की गिरावट के साथ 130.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। शेयर बाजार खुलते ही टाटा स्टील का स्टॉक 128 रुपये पर खुला था और दिन में यह 130.35 रुपये के हाई लेवल तक पहुंच गया। वहीं, दिन का सबसे निचला स्तर 125.33 रुपये रहा।
बीते कुछ समय से लगातार गिरावट
टाटा स्टील के निवेशकों के लिए हाल के कुछ दिन अच्छे नहीं रहे हैं। पिछले 5 ट्रेडिंग दिनों में कंपनी के स्टॉक में कुल -15.50% की गिरावट आ चुकी है। अगर पूरे महीने का ट्रेड देखें तो पिछले 1 महीने में -14.09% का नुकसान हुआ है। बीते 6 महीनों में यह गिरावट और भी ज्यादा है यानी -20.78% तक है। कंपनी के शेयरों में पिछले 1 साल में -21.19% की गिरावट दर्ज की गई है।
गिरावट के संभावित कारण
शेयर में गिरावट के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे ग्लोबल मार्केट में अनिश्चितता, मेटल सेक्टर में कमजोर, डिमांड और कंपनी की इनकम ग्रोथ में सुस्ती आदि हो सकते हैं। साथ ही मार्केट में चल रही बिकवाली और निवेशकों की सतर्कता ने भी इस स्टॉक को नीचे धकेलने में बड़ा कारण माना जा सकता है।
इस तरह मार्केट एक्सपर्ट का अनुमान है कि अगले कारोबारी दिन बाजार में थोड़ी अस्थिरता देखी जा सकती है। हालांकि, मेटल और पीएसयू सेक्टर में अस्थिरता बनी रह सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर टाटा स्टील का शेयर 125 रुपये के नीचे जाता है तो इसमें और गिरावट आ सकती है। लेकिन 132 रुपये के ऊपर बंद होने पर इसमें हल्की रिकवरी देखने को मिल सकती है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।