Short Film Kajri Released: मानव तस्करी के खिलाफ जशपुर पुलिस की अनोखी पहल, एसपी शशिमोहन सिंह की शॉर्ट फिल्म ‘कजरी’ का सीएम विष्णुदेव साय ने किया विमोचन

जशपुर: Short Film Kajri Released: छत्तीसगढ़ का जशपुर जिला वर्षों से मानव तस्करी की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। इस सामाजिक बुराई के खिलाफ अब पुलिस ने जागरूकता का एक नया तरीका अपनाया है। जिले के एसपी शशिमोहन सिंह, जो एक प्रतिभाशाली आईपीएस अधिकारी होने के साथ-साथ कलाकार भी हैं उन्होंने मानव तस्करी पर आधारित एक लघु फिल्म ‘कजरी – द बैटल फॉर फ्रीडम’ का निर्माण किया है।
मुख्यमंत्री ने किया फिल्म का लोकार्पण, परिवार संग देखी पूरी फिल्म
Short Film Kajri Released: प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस सामाजिक सरोकार से जुड़ी फिल्म का औपचारिक विमोचन किया। उन्होंने रिमोट का बटन दबाकर ‘कजरी’ को लॉन्च किया और अपने परिवार के साथ बैठकर पूरी फिल्म देखी। फिल्म के विषय, प्रस्तुति और संदेश की मुख्यमंत्री ने खुले दिल से सराहना की और इसे जिले भर में प्रदर्शन कराने की बात कही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह द्वारा लिखित व निर्देशित मानव तस्करी पर आधारित फ़िल्म “कजरी – द बैटल फॉर फ्रीडम” का ऑफिसियल टीजर…!! pic.twitter.com/6s91N3IRqH
— Jashpur police (@SpJashpur) April 5, 2025
एसपी ने किया लेखन, निर्देशन और अभिनय
Short Film Kajri Released: इस फिल्म की खास बात यह है कि इसके लेखक, निर्देशक और मुख्य कलाकार खुद एसपी शशिमोहन सिंह हैं। उन्होंने अपनी व्यस्त प्रशासनिक जिम्मेदारियों के बीच यह रचनात्मक प्रयास कर समाज को एक मजबूत संदेश देने की कोशिश की है। फिल्म में छत्तीसगढ़ी सिनेमा के कलाकारों के साथ-साथ जशपुर जिले के स्थानीय कलाकारों ने भी शानदार अभिनय किया है।
जनजागरूकता और सतर्कता फिल्म का उद्देश्य
Short Film Kajri Released: ‘कजरी’ फिल्म मानव तस्करी की पीड़ित बच्चियों की व्यथा को दर्शाते हुए ग्रामीणों को सतर्क रहने और आवश्यक सुरक्षा उपायों को अपनाने के लिए प्रेरित करती है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह छोटी-छोटी सावधानियां और सामुदायिक सतर्कता बड़ी घटनाओं को टाल सकती हैं। पुलिस विभाग इस लघु फिल्म को जिलेभर में प्रदर्शित करने के साथ-साथ सोशल मीडिया और यूट्यूब पर भी रिलीज करेगा, ताकि इसका संदेश और अधिक लोगों तक पहुंच सके।