Today News and LIVE Update 07 April 2025: भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट, अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे का दूसरा दिन, सीएम मोहन यादव और CM विष्णुदेव साय इन बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानें देशभर की बड़ी खबरें

भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट
Today News and LIVE Update 07 April 2025: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ बढ़ाने के ऐलान के बाद से दुनिया भर के बाजारों में बड़ा असर देखने को मिला है। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन एशियाई शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली। जापान के निक्केई में बाजार खुलते ही 225 अंकों की गिरावट दर्ज हुई। एक घंटे के बाद यह 7.1 फीसदी की गिरावट के साथ 31,375.71 पर रहा। इतना ही नहीं दक्षिण कोरिया का कोस्पी 5.5 फीसदी की गिरावट के साथ 2,328.52 पर रहा जबकि ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 भी 6.3 फीसदी की गिरावट के साथ 7,184.70 पर रहा। बात अगर भारत के शेयर बाजार के बारे में की जाए तो अमेरिकी टैरिफ का भारतीय बाजार में भी बड़ा असर देखने को मिला है। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स 4 हजार प्वाइंट गिरा है और निफ्टी में भी 1200 प्वाइंट की गिरावट दर्ज की गई है।
अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे का दूसरा दिन
Today News and LIVE Update 07 April 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज अपने जम्मू-कश्मीर दौरे के दूसरे दिन सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा करेंगे। इस दौरान वे कठुआ और नियंत्रण रेखा (LoC) पर स्थित सीमा सुरक्षा बल (BSF) की चौकियों का निरीक्षण करेंगे। गृहमंत्री कठुआ जिले में चल रहे एंटी-टेररिस्ट ऑपरेशनों की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही अमित शाह LoC स्थित बीएसएफ की अग्रिम चौकी पर भी जाएंगे, जहां वे जवानों से बातचीत कर उनके मनोबल को बढ़ाएंगे और तैनाती के हालात का जायजा लेंगे।
सीएम मोहन यादव इन बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल
Today News and LIVE Update 07 April 2025: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज दिनभर राजधानी में व्यस्त कार्यक्रमों की श्रृंखला में हिस्सा लेंगे। सुबह 10:30 बजे मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रशासन अकादमी पहुंचेंगे, जहां वे मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा अधिकारियों के संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। दोपहर 12:00 बजे वे मंत्रालय में नए आपराधिक कानून (क्रिमिनल लॉ) की समीक्षा करेंगे। दोपहर 1:30 बजे मुख्यमंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसके बाद शाम 3:30 बजे राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड और मध्यप्रदेश राज्य सहकारी दुग्ध संघ के बीच संभावित अनुबंध की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। शाम 4:30 बजे वे होटल कोर्टयार्ड में आयोजित विश्व स्वास्थ्य दिवस के कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ‘नवीन अनमोल’ एप्लीकेशन, ‘आरसीएच पोर्टल 2.0’ और ‘मातृ-शिशु संजीवन रोडमैप’ का शुभारंभ करेंगे। शाम 6:30 बजे मुख्यमंत्री दशहरा मैदान पहुंचकर राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव मेला में शामिल होंगे।
CM विष्णुदेव साय इन बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल
Today News and LIVE Update 07 April 2025: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज जशपुर जिले के दौरे पर रहेंगे सुबह 10:30 बजे निज निवास ‘बगिया’ से प्रस्थान के साथ होगी। वे 10:40 बजे बगिया हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा जशपुर स्थित रक्षित पुलिस लाइन हेलीपेड पहुंचेंगे। जशपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री स्व. जगदेव राम उरांव कल्याण आश्रम चिकित्सालय की आधारशिला रखेंगे। दोपहर 1:05 बजे मुख्यमंत्री स्व. दिलीप सिंह जूदेव चौक में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करेंगे। इसके पश्चात वे दोपहर 1:30 बजे राजा देवशरण सिंह जिला चिकित्सालय पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति का जायजा लेंगे। दोपहर 2:00 बजे मुख्यमंत्री रक्षित पुलिस केन्द्र हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा वापस बगिया लौटेंगे। विश्राम के उपरांत वे शाम 3:55 बजे कांकेर जिले के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां आगे भी विकास कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।