राजधानी के जुआरी दुर्ग के अमलेश्वर में पकड़ाये जुआ खेलते
75 हजार रूपये नगद व ताशपत्ती हुआ जब्त
दुर्ग। राजधानी के जुआरी पुलिस से बचने के लिए जिले के अमलेश्वर के एम मकान में जुए खेलने पहुंचे थे, लेकिन यहां भी वे पुलिस के चंगुल से नही बच पाये और एक मकान में सभी ग्यारहों जुआरी जुआ खेलते पुलिस के हत्थे चढ गये। पुलिस ने उनके पास से नगद 75 हजार रूपये और ताश पत्ती जब्त किया। अमलेश्वर टीआई विजय ठाकुर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि महेंद्र सारथी, निवासी दुर्गा नगर के मकान में जुआ चल रहा है। जिसके बाद छापा मारा गया। पकड़े गए सभी आरोपी रायपुर के बताए गए।
इस दौरान दिलीप मिश्रा निवासी झंडा चौक रायपुर, बिट्टू कृपलानी ऑडी कॉलोनी रायपुर, सागर शर्मा पिता चंद्रभान शर्मा 27 वर्ष रायपुरा, अक्षय चावला विधानसभा रोड रायपुर, प्रशांत शर्मा रिंग रोड रायपुर, भूपेश पिता जगदीश 25 वर्ष लाखे नगर रायपुर, सुनील विनोबा भावे नगर रायपुर, विजय नायक साईं विहार कॉलोनी रायपुर, उमेश साहू, बाजार चौक रायपुर, जीतू गोस्वामी संतोषी नगर रायपुर, महेंद्र पिता निवासी दुर्गा नगर अमलेश्वर को दुर्गा नगर महिंद्र सारथी के मकान में जुआ खेलते पकड़ा गया है। इनके कब्जे से लगभग 75000 हजार नगद जप्त किया गया है इनके विरुद्ध जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई है।