Boyfriend Committed Suicide: “मेरी ही दुपट्टे से लगा ली फांसी, मैं इसे बचा नहीं पाई” खेत में बॉयफ्रेंड के शव से लिपटकर रोती रही गर्लफ्रेंड

सहारनपुर: Boyfriend Committed Suicide: जिले के बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र के कुरडीखेड़ा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गन्ने के खेत में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। शव के पास एक युवती बैठी थी, जो मृत युवक से लिपटी हुई रो रही थी। यह दृश्य देख ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।पुलिस जांच में सामने आया है कि युवक और युवती के बीच काफी समय से प्रेम संबंध थे। युवक मुस्लिम था जिसकी पहचान समरेज (निवासी बारूगढ़) के रूप में हुई है जबकि युवती हिंदू समुदाय से है।
मेरी ही चुन्नी से बना लिया फंदा- प्रेमिका
Boyfriend Committed Suicide: ग्रामीणों द्वारा पूछे जाने पर युवती ने रोते हुए बताया कि युवक ने उसी के दुपट्टे से फंदा बनाकर उसके सामने ही आत्महत्या कर ली। युवती ने कहा की मैं उसे रोक नहीं पाई, वो बहुत भावुक हो गया था और अचानक मेरे सामने ही फांसी पर झूल गया। युवती के अनुसार, दोनों किसी निजी बात को लेकर खेत में मिले थे। बातचीत के दौरान युवक ने अचानक यह कदम उठाया, जिससे वह स्तब्ध रह गई।
“तू नहीं तो तेरी याद सही…”
सहारनपुर का समरेज अपने प्यार को निभाने की आखिरी हद तक चला गया।पड़ोसी गांव की एक हिंदू लड़की से सालों पुराना प्रेम था। मगर समाज और परिवार के विरोध ने दोनों को जुदा कर दिया। पंचायत में पिटाई, घरवालों द्वारा लड़की की सगाई—इन सबके बीच समरेज टूट गया।
जब… pic.twitter.com/SwkjyWrdia
— Suraj rawat (@Surajrawat097) April 7, 2025
Read More: Viral Video: जया बच्चन का वीडियो वायरल, हाथ मिलाने गई महिला का हाथ झिटक कर भगाया
ग्रामीणों ने दी पुलिस को जानकारी
Boyfriend Committed Suicide: घटना की सूचना पर एसपी ग्रामीण सागर जैन सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन आत्महत्या की असली वजह अभी सामने नहीं आई है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या धार्मिक भिन्नता या पारिवारिक/सामाजिक दबाव के चलते युवक ने यह कदम उठाया। वहीं युवती से भी पूछताछ की जा रही है कि आत्महत्या से ठीक पहले क्या बातचीत हुई थी।