Uncategorized

M Modi Sri Lanka Visit: श्रीलंका में दिखी भारत की ताकत, पीएम मोदी के दौरे के तुरं​त बाद रिहा हुए 11 भारतीय मछुआरें, दोनों देशों के बीच हुई बातचीत

PM Modi Sri Lanka Visit

कोलंबो: PM Modi Sri Lanka Visit श्रीलंका ने रविवार को विशेष पहल के रूप में कम से कम 11 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया। यह कदम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मछुआरों के मुद्दे को मानवीय दृष्टिकोण से सुलझाने की वकालत किए जाने के एक दिन बाद उठाया गया है।

Read More: Mia Khalifa New Video: ब्लैक कलर की ड्रेस में मिया खलीफा ने शेयर किया वीडियो, हॉट फिगर देखकर बेकाबू हुए फैन्स 

PM Modi Sri Lanka Visit शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके के बीच हुई बातचीत के दौरान मछुआरों का मुद्दा प्रमुखता से उठा था। दिसानायके से मुलाकात के बाद मोदी ने मीडिया को दिए बयान में कहा, ‘‘हमने मछुआरों की आजीविका से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की। हम इस बात पर सहमत हुए कि हमें इस मामले में मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए आगे बढ़ना चाहिए।’’

Read More: Uncle Killed His Niece: हैवान बना चाचा, टंगिया से हमला कर भतीजी को उतारा मौत के घाट, फिर भी नहीं भरा मन तो भाभी के साथ किया ये कांड 

उन्होंने कहा, ‘‘हमने मछुआरों और उनकी नौकाओं की तत्काल रिहाई पर भी जोर दिया।’’ मामले से परिचित लोगों ने बताया कि विशेष पहल के रूप में कम से कम 11 भारतीय मछुआरों को रिहा किया गया है।

Related Articles

Back to top button