Road Accident in MP: तेज रफ्तार का कहर, अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की दर्दनाक मौत, मचा हड़कंप

मुरैना: Road Accident in MP मध्यप्रदेश में सड़क हादसे का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां आए दिन अलग अलग जिलों में लोग सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं, वहीं कई लोग अपनी जान भी गवां रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि मुरैना, ग्वालियर और हटा सड़क हादसा हो गया। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। जिससे घटना स्थल पर ही चीखपुकार मच गई।
Road Accident in MP मिली जानकारी के अनुसार, पहला मामला मुरैना का है। जहां एक कंटेनर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही पिता और बेटी की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में सन्नाटा पसर गया। परिजनों ने भारी संख्या में इकट्ठा होकर थाना परिसर में हंगामा किया और आरोपी की गिरफ्तार की मांग की। मामला बानमोर थाना क्षेत्र के NH44 की घटना है।
वहीं दूसरा हादसा ग्वालियर में हुआ है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें पति पपत्नी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दंपति बाइक में सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे दोनों ने ही मौके पर दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजकर मामलेी की जांच में जुट गई। हादसा डबरा भितरवार मार्ग पर हुआ है।