छत्तीसगढ़

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने ए.सी.सी.यू. को जिला बिलासपुर अंतर्गत घटित अनसुलझे गंभीर प्रकरणो के निराकरण हेतु दिये सख्त निर्देश।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) ने की ए.सी.सी.यू. के कार्यो की समीक्षा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देश/पर्यवेक्षण में ए.सी.सी.यू. द्वारा अति.पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के अनुशंसा पर ही धोखाधडी एवं गंभीर मामलो में जांच किया जावेगा। ए.सी.सी.यू. के समस्त स्टाफ द्वारा किए गये कार्यो की पृथक-पृथक साप्ताहिक समीक्षा की जावेगी।

➡️ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने ए.सी.सी.यू. को जिला बिलासपुर अंतर्गत घटित अनसुलझे गंभीर प्रकरणो के निराकरण हेतु दिये सख्त निर्देश।

➡️ टेक्निकल टीम को थाना के विवेचको से सामन्जस्य बनाकर मामलो की टेक्निकल एनालिसिस रिपोर्ट साझा कर न्यायालय के माध्यम से आरोपियों को दंण्डित कराने दिये गये निर्देश।
➡️ आनलाईन फ्राड के मामलो में पीडितो को तत्काल सहायता पहॅुचाने एवं आमजनो में आनलाईन फ्राड के विरूद्ध जागरूकता लाने हेतु दिये गये आवश्यक निर्देश।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन बिलासपुर निमितेश सिंह की उपस्थिती में ए.सी.सी.यू. के निरीक्षक, उप निरीक्षक सहित ए.सी.सी.यू. की पूरी टीम को तलब किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा दो माह पूर्व ए.सी.सी.यू. के कार्यो की समीक्षा बाद दिये गये निर्देशो की प्रगति से अवगत कराने पृथक-पृथक सभी स्टाफ से उनके द्वारा किये गये कार्यो की जानकारी ली गई। ए.सी.सी.यू. बिलासपुर द्वारा विगत दो माह में जिला बिलासपुर के थाना सिविल लाईन अंतर्गत मोटर सायकल चोर गिरोह से 10 नग मोटर सायकल बरामदी, थाना सीपत अंतर्गत चैन स्नेचिंग के आरोपियो की धरपकड, थाना सिरगिट्टी, तारबाहर एवं कोतवाली अंतर्गत मोटर सायकल चोरी एवं नकबजनी के आरोपी को मशरूका सहित पकडने में सफलता, थाना सीपत अंतर्गत हत्या के आरोपी की धरपकड, थाना कोनी अंतर्गत 100 किलो से अधिक के गांजा सहित अंतर्राज्यीय गिरोह को पकडने में सफलता, शहर के अलग अलग थाना क्षेत्रो में ए.टी.एम. में हुई चोरी के आरोपियो को पकडने मे सफलता, थाना चकरभाठा अंतर्गत आनलाईन फ्राड के अंतर्राज्यीय आरोपियों की गिरफ्तारी में सफलता, जिले के म्यूल अकाउंट धारको को चिन्हांकित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही, थाना कोटा अंतर्गत मध्य प्रदेश निर्मित 34 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त कर आरोपियों को पकडने में सफलता प्राप्त की गई है। ए.सी.सी.यू. द्वारा अलग-अलग थानो के मामलो में टेक्निकल एनालिसिस कर आरोपियों को पकडवाने में सहायता की गई है। जिले में हुई चोरी एवं नकबजनी के अपराध में आरोपियों को भी चिन्हांकित किया गया है।

ए.सी.सी.यू. बिलासपुर के विगत दो माह में किये गये कार्यो को संतोषप्रद मानते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा ए.सी.सी.यू. की कार्यशैली को और बेहतर बनाने हेतु अब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के अनुशंसा पर ही 10 लाख रू से अधिक के आर्थिक एवं आनलाईन फ्राड के मामलो में, संगठित अपराध एवं अनसुलझे हत्या, हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामलो में जांच करने दिये गये निर्देश।

ए.सी.सी.यू. बिलासपुर के प्रतिदिन किये गये कार्यो का रिपोर्ट तैयार कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के द्वारा इसकी साप्ताहिक समीक्षा की जावेगी, बेहतर कार्य करने वाले स्टाफ को प्रोत्साहित किया जावेगा एवं अपेक्षा अनुरूप कार्य नहीं करने वाले स्टाफ को ए.सी.सी.यू. से हटाकर नये उत्साहित आरक्षको को अवसर दिया जावेगा।
थाना क्षेत्रो में होने वाले चोरी, लूट, डकैती, धोखाधडी जैसे गंभीर मामलो और आर्थीक अपराधो में ए.सी.सी.यू. की टेक्निकल टीम द्वारा संबंधित थाना के विवेचको को तकनिकी सहायत प्रदाय कर अपराधियों को पकडने से लेकर उन्हे माननीय न्यायालय से दण्डित कराये जाने तक जांच अधिकारी को आवश्यक तकनिकी सहायता दी जावेगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा ए.सी.सी.यू. की टेक्निकल एवं फील्ड स्टाफ को आमजनता से सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने तथा पीडित आवेदको को तत्काल सहायता उपलबद्ध कराने, उन्हे जागरूक करने तथा निगरानी एवं गुण्डा बदमाशो व अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने तथा संगठित अपराध में विशेष निगाह रखने व सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।

आनलाईन फ्राड की राशि होल्ड होने के संबंध में स्पष्ट जानकारी पीडितो को दिये जाने के संबंध में निर्देश दिये गए तथा बैंको की गलती से यदि राशि का ट्रांजेक्शन होता है तब बैंक 72 घंटों के भीतर पीड़ित का पैसा उसके खाता में वापस कर देता है एवं आनलाईन फ्राड के मामलो में यदि रक़म को आरोपी द्वारा बैंक से आहरित कर लिया गया तब किसी प्रकार का होल्ड नहीं लगता है इस संबंध में जानकारी से आमजन को अवगत कराने के निर्देश दिये गये है।ऑनलाइन फ्रॉड हेतु आरोपी द्वारा उपयोग किए गए मोबाइल नंबरों का विश्लेषण कर उस मोबाइल नंबरों के माध्यम से किए गए सभी फ्रॉड की जानकारी एकत्र कर कार्यवाही करने निर्देश दिये गए है ।

Related Articles

Back to top button