छत्तीसगढ़

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन – 2019-20 प्रेक्षक श्री एस. जगदीशन पहुंचे नारायणपुर  संवीक्षा प्रक्रिया का किया अवलोकन

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन – 2019-20
प्रेक्षक श्री एस. जगदीशन पहुंचे नारायणपुर 
संवीक्षा प्रक्रिया का किया अवलोकन
नारायणपुर,सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-  छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019 हेतु नारायणपुर जिले के लिए बनाये गये प्रेक्षक श्री आर जगदीशन नारायणपुर आ चुके हैं। उन्होंने  आज कलेक्टोरेट में नामांकन पत्रों की संवीक्षा प्रक्रिया का अवलोकन किया। प्रेक्षक श्री जगदीशन लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस के कक्ष क्रमांक एक में ठहरे हुए हैं। प्रेक्षक का मिलने का समय शाम 5 बजे से 6 बजे के मध्य, एक घंटा है। प्रेक्षक श्री जगदीशन का मोबाईल नंबर 70672-90590, है। पंचायत निर्वाचन से संबंधित कार्यों अथवा शिकायतों के संबंध में उक्त नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेक्षक के सहयोग के लिए वन परिक्षेत्र अधिकारी नारायणपुर श्री डी चक्रधर को लाईजनिंग आफिसर नामांकित किया है। लाईजनिंग आफिसर श्री चक्रधर का मोबाईल
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button