छत्तीसगढ़

प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा 20 को

प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा 20 को

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट।। 04 अप्रैल 2025/मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजनांतर्गत सत्र 2025-26 में प्रयास बालक एवं कन्या आवासीय विद्यालय में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा 20 अप्रैल को सवेरे 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की गई है। परीक्षार्थी प्रवेश पत्र विभागीय वेबसाइट https://eklavya.cg.nic.in/PRSMS/Student-Admission-Detail पर 3 अप्रैल से 20 अप्रैल तक डाउलोड कर सकते हैं। परीक्षा के दिन परीक्षार्थी को 9 बजे परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होना है और 9.30 बजे परीक्षार्थियों से ओएमआर शीट भराया जाएगा। परीक्षा के दिन परीक्षार्थियों को पेपर शुरू होने के 1 घंटे पहले परीक्षा केन्द्र पहुंचना होगा। परीक्षार्थी प्रवेश पत्र के साथ 2 नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटो साथ लाना होगा। आई.डी. प्रुफ के लिए आधार कार्ड या अपने स्कूल का परिचय पत्र साथ लावें जिसमें फोटो लगा हो। परीक्षा में केवल नीले व काले बॉलपॉइंट पेन का उपयोग करना। परीक्षा में कैलकुलेटर, मोबाईल फोन, पर्स, पाउच, स्कार्फ या इलेक्ट्रिॉनिक सामान लाना पूर्णतः वर्जित है। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के समय कठिनाई आने पर आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त कार्यालय में सवेरे 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button