Dog Bite Shajapur: चैत्र नवरात्रि मेले में पागल कुत्ते ने मचाया आतंक, 6 से ज्यादा लोगों को काटा, अस्पातल में इलाज जारी

शाजापुर: Dog Bite Shajapur: मां राजराजेश्वरी मंदिर परिसर में चल रहे 15 दिवसीय चैत्र नवरात्रि मेले में गुरुवार रात एक पागल कुत्ते ने जमकर आतंक मचा दिया। कुत्ते ने छह से अधिक लोगों को काट लिया, जिससे मेले में अफरा-तफरी मच गई। घायलों में 3 वर्षीय बच्ची, एक युवक और एक बुजुर्ग शामिल हैं। सभी घायलों को शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें रेबीज का इंजेक्शन दिया गया।
बच्ची को बचाने में ट्रैफिक सूबेदार भी हुए घायल
Dog Bite Shajapur: यातायात थाने के सूबेदार रवि वर्मा ने बताया कि वे भी इस हमले में घायल हो गए। उन्होंने एक बच्ची को बचाने की कोशिश की थी, लेकिन कुत्ते ने उन्हें भी काट लिया। मेले में मौजूद लोग इस अचानक हुए हमले से घबरा गए और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
रेस्क्यू टीम की देरी से लोगों को हुई परेशानी
Dog Bite Shajapur: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रेस्क्यू टीम देर से पहुंची, जिससे स्थानीय लोगों को कुत्ते को काबू करने में मुश्किल हुई। इस दौरान, एक अन्य घटना में ट्रैफिक पॉइंट के पास दो सांडों की लड़ाई में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका पैर टूट गया और उसे भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।