सहसपुर

*सहसपुर में जिला स्तरीय शिशु वर्ग खेलकूद व संस्कृति महोत्सव बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न*

बेमेतरा/साजा:- नगर पंचायत देवकर अंचल क्षेत्र के ग्राम सहसपुर में जिला स्तरीय शिशु वर्ग खेलकूद संस्कृति महोत्सव (बौद्धिक ) 26 व 27 सितम्बर को सरस्वती शिशु मंदिर सहसपुर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ करने से पहले माँ सरस्वती कि स्तुति गान कर पूजा अर्चना मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल, संसदीय सचिव /पूर्व विधायक साजा/धमधा लाभचंद बाफना, पुष्पा देवी वर्मा जिला पंचायत सदस्य बेमेतरा एवं सांसद प्रतिनिधि के साथ कार्यक्रम में उपस्थित सब मिलकर माँ सरस्वती का पूजा अर्चना किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को आगे की ओर बढ़ाते हुए उपस्थित मुख्य अतिथियों का स्वागत पुष्प माल्य, श्रीफल, पुष्प गुलदस्ता व साल भेंट कर अतिथि स्वागत गीत से संबोधित किया। इसके साथ ही सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा इस कार्यक्रम को सोभायमान बनाते हुए डांस व नृत्य कला से बच्चों द्वारा सबके मन मोहक किया गया।

Back to top button