रोजी पर सट्टा लिखने वाला आरोपी गिरफ्तार

थाना तोरवा/पुलिस का सट्टा खिलाने वाले पर तगडा ’’प्रहार‘‘
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
🚨 रोजी पर सट्टा लिखने वाला आरोपी गिरफ्तार
🚨 *खाईवाल की पता तलाश जारी
नाम आरोपी 1. पन्ना लाल सांतरा पिता सोमेश चंद्र सांतरा उम्र 55 साल पता बरखदान चेकडैम के पास थाना तोरवा बिलासपुर छत्तीसगढ़
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह भापुसे द्वारा जिले मे ‘‘ऑपरेशन प्रहार‘‘ अभियान के तहत् सटोरियो को पकडने के आदेश परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) अक्षय प्रमोद सबद्रा भापुसे के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी तोरवा निरीक्षक अभय सिंह बैस द्वारा टीम गठित कर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही थी इसी क्रम मे मजबूत मुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर पन्ना लाल सांतरा पिता सोमेश चंद्र सांतरा उम्र 55 साल पता बरखदान चेकडैम के पास थाना तोरवा बिलासपुर को बरखदान चेक डेम के पास से सट्टा लिखते पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर आरोपी चीना मानिकपुरी के लिए सट्टा लिखकर 100 रुपए से 150 रुपए रोजी में काम करने की बात स्वीकार किया आरोपी पन्ना लाल सांतरा के कब्जे से 2400 रुपए नगद और सट्टा पट्टी जप्त किया जाकर 112(2) बीएनएस 6 क छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई है खाईवाल चीना मानिकपुरी की पता तलाश जारी है आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी।