छत्तीसगढ़

सायकेट्रिक सोशल वर्कर के 5 पदों पर होगी भर्ती, आवेदन 19 अप्रैल तक

सायकेट्रिक सोशल वर्कर के 5 पदों पर होगी भर्ती, आवेदन 19 अप्रैल तक

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट/ 03 अप्रैल 2025/ स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संभाग स्तरीय मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता तृतीय श्रेणी के कुल 5 पदों पर भर्ती की जाएगी। संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा इसके लिए 4 अप्रैल से 19 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन ऑफलाईन मोड में स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन एवं अनुभव प्रमाण पत्र का प्रारूप संयुक्त संचालक कार्यालय में इस अवधि में प्राप्त किये जा सकतें हैं। इच्छुक आवेदक संयुक्त संचालक स्वास्थ्य कार्यालय नूतन चौक सरकण्डा में निर्धारित तिथि तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. एस.के. तिवारी ने बताया कि आवेदक को मनोरोग सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर उपाधि एवं मनोरोग सामाजिक कार्य में एम.फिल. उपाधि धारक होने चाहिए। आवेदन केवल शैक्षणिक अर्हता पूर्ण करने वाले अभ्यर्थी का स्वीकार किया जाएगा। विस्तृत विवरण जिला प्रशासन बिलासपुर की वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बिलासपुर डॉट जीओवी डॉट इन (www.bilaspur.gov.in) में देखी जा सकती है।

Related Articles

Back to top button