छत्तीसगढ़
उधना (सुरत) एवं खुर्दा रोड के मध्य चल रही साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार

उधना (सुरत) एवं खुर्दा रोड के मध्य चल रही साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
रेल यात्रियो की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुये रेल प्रशासन के द्वारा उधना (सुरत) एवं खुर्दा रोड (उड़ीसा) के मध्य चल रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया गया है । यह गाड़ी 09059/09060 उधना-खुर्दा रोड-उधना साप्ताहिक स्पेशल की सुविधा 30 अप्रैल, 2025 तक चल रही है, जिसके परिचालन में विस्तार 13 जून, 2025 तक किया गया है ।
09059 उधना-खुर्दा रोड साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 07 मई से 11 जून, 2025 तक विस्तार किया गया है । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 09060 खुर्दा रोड-उधना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 09 मई से 13 जून, 2025 तक विस्तार किया गया है ।