Raigarh Congress President meeting in Delhi: ‘राहुल, भूपेश, बैज और सचिन पायलट की अलग-अलग टीम है’ कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने राहुल गांधी और खरगे के सामने खोली पोल

नई दिल्ली: Raigarh Congress President meeting in Delhi प्रदेश कांग्रेस नेताओं की दिल्ली में बैठक से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है। खबर है कि बैठक में बस्तर और रायगढ़ के जिला अध्यक्षों को बोलने का मौका दिया गया। इस दौरान जिला अध्यक्षों ने जमकर भड़ास निकाली और पार्टी नेताओं की गुटबाजी की पोल खोलकर रख दी है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के सामने अपनी बात रखी है।
Raigarh Congress President meeting in Delhi मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस जिला अध्यक्षों की बैठक में बस्तर और रायगढ़ के जिला अध्यक्षों को बोलने का मौका दिया गया। इस दौरान दोनों जिला अध्यक्षों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी को बताया कि कार्यकर्ता अपने नेता के स्वागत में आते हैं पार्टी के कार्यक्रमों में नहीं आते। इस दौरान उनके सामने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद रहे।
रायगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- अपने नेता के स्वागत में आते हैं पार्टी के कार्यक्रमों में नहीं आते हैं। ये स्पष्ट है कि, छत्तीसगढ़ में चुनाव संगठन ने लड़ा तो हम जीते, लेकिन जनप्रतिनिधियों ने लड़ा तो हम हार गए। हर नेता की एक टीम है, जब उनके नेता आते हैं तो वो दिख जाते हैं, लेकिन पार्टी के किसी कार्यक्रम में नहीं दिखते हैं।
रायगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- मैं इस मंच के माध्यम से यह बोलना चाहता हूं कि, कोई भी कार्यकर्त्ता अगर उनके पास आकर फोटो खींचा रहा हैं और वह संगठन के कार्यक्रमों में नहीं आता, तो बड़े नेता उनसे पूछे कि, तुम कांग्रेस के इस आन्दोलन में नहीं दिखे अगर आपको मेरी टीम में रहना है तो पहले आप कांग्रेस की टीम बनिए फिर मेरे यहां आइये अगर कोई भी बड़ा नेता ये पूछने लग जायेगा तो कांग्रेस की टीम अपने आप बड़ी हो जाएगी।
रायपुर। दिल्ली में आयोजित कांग्रेस जिला अध्यक्षों की बैठक में रायगढ़ अध्यक्ष अनिल शुक्ला का गुटबाजी पर गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी के सामने नाराजगी जताई. पार्टी के सत्ता में होने पर संगठन की कमजोरी पर रखी बात. उन्होंने कहा कि अपने नेता के स्वागत… pic.twitter.com/A6Ck1mEzze
— IBC24 News (@IBC24News) April 4, 2025