Today News and LIVE Update 02 April 2025: नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कंदमाता की पूजा, लोकसभा में आज पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, सीएम मोहन यादव इन बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानें देशभर की बड़ी खबरें

नवरात्रि का पांचवां दिन आज, मां स्कंदमाता की होगी पूजा
Today News and LIVE Update 02 April 2025: चैत्र नवरात्री का पर्व पूरे भारत में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। आज नवरात्रि का पांचवां दिन है और पंचमी तिथि को मां दुर्गा के पांचवे स्वरुप स्कंदमाता की पूजा की जाती है। आपको बता दें कि इस साल चैत्र नवरात्रि पर तृतीया तिथि का क्षय होने से नवरात्रि 8 दिन के हैं। चैत्र नवरात्रि की पंचमी तिथि 2 अप्रैल 2025, बुधवार को है। ऐसा माना जाता है कि, मां सकंदमाता अपने भक्तों पर अपार स्नेह लुटाती है। मान्यता है कि, मां स्कंदमाता की पूजा-अर्चना करने से नकारात्मक शक्तियों दूर होती हैं और कार्यों की विघ्न-बाधा भी खत्म होती है। स्कंदमाता की भक्तिभाव से पूजा-अर्चना करने व व्रत करने से जातक की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है। भगवान कार्तिकेय की माता होने के कारण मां दुर्गा के इस स्वरुप को स्कंदमाता का नाम मिला।
लोकसभा में आज पेश होगा वक्फ संशोधन बिल
Today News and LIVE Update 02 April 2025: लोकसभा में दोपहर 12 बजे वक्फ संशोधन बिल पेश किया जाएगा। स्पीकर ओम बिरला ने इस पर 8 घंटे चर्चा का समय निर्धारित किया है। इसके बाद बिल लोकसभा में पास किया जाएगा। इस बिल को लेकर सरकार और विपक्षी दलों ने कमर कस ली है। सभी पार्टियों ने व्हिप जारी कर अपने-अपने सांसदों को कार्यवाही के दौरान उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। बिल को लेकर NDA इसके लिए एकजुट दिख रही है। अब तक नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, देवगौड़ा, चिराग पासवान, मांझी, जयंत चौधरी की पार्टी ने बिल के समर्थन की हरी झंडी दे दी है। कर्नाटक में सहयोगी दल जेडीएस के दोनों सांसद भी कल वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आज के कार्यक्रम
Today News and LIVE Update 02 April 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज कई महत्वपूर्ण बैठकों और कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उनके दिन की शुरुआत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा बैठक से होगी और शाम को वे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज सुबह 11:00 से 12:00 बजे सीएम हाउस में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा बैठक करेंगे। इस दौरान योजना की प्रगति, नई सड़कों के निर्माण और अधूरे प्रोजेक्ट्स की स्थिति पर चर्चा होगी।12:00 से 12:30 बजे तीर्थ मेला प्राधिकरण की बैठक में भाग लेंगे। इस बैठक में राज्य में धार्मिक स्थलों के विकास, मेलों के आयोजन और सुविधाओं में सुधार पर चर्चा की जाएगी। शाम 6:00 बजे मुख्यमंत्री कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल होंगे।