School Timing Change: राजधानी में गर्मी के चलते बदला स्कूलों का समय, अब इतने बजे से लगेंगी कक्षाएं, आदेश जारी

रायपुर। School Timing Change: इन दिनों तपती धूप और चिलचिलाती गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। तापमान में बढ़ोत्तरी से लोगों का हाल-बेहाल कर दिया है। जिसे देखते हुए छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संस्थान ने एक आदेश जारी किया है। जिसमें उन्होंने लगातार बढ़ते तापमान और गर्मी के प्रकोप को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव करने का फैसला लिया है।
शिक्षा विभाग द्वारा जारी नए आदेश के अनुसार, अब स्कूल सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खोलने के आदेश दिए गए हैं । इसके साथ ही दो पाली में चलने वाले स्कूलों के लिए भी विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। ऐसे में स्कूलों की दूसरी पाली अब 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच संचालित होगी।
School Timing Chang: बता दें कि,छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संस्थान ने इस संबंध में आदेश जारी कर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओ) और कमिश्नर को पत्र लिखे गए हैं। वहीं जारी किए गए आदेश का उद्देश्य सभी स्कूली बच्चों को प्रचंड गर्मी से बचाना और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है।