18 डिग्री में केदारकंठा चोटी फतह कर लौटे भिलाई के पर्वतारोही
भिलाई। यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से सांकरी, जिला उत्तरकाशी, उत्तराखंड में आयोजित नेशनल हिमालयन विंटर ट्रेकिंग केदारकंठा 12500 फीट एएसएल सफलतापूर्वक पूरी कर भिलाई के 4 पर्वतारोही 2 जनवरी को सकुशल वापस शहर लौटे। भिलाई से इस अभियान दल के मुखिया बृजबिहारी मिश्र सहित अनिल अग्रवाल, प्रकाश डहाके और ललिता मिश्रा शामिल थे।
इस अभियान हेतु यह दल 22 दिसंबर को भिलाई से रिपोर्टिंग सेंटर मसूरी के लिए रवाना हुआ था। जहाँं से ये लोग बेस कैम्प सांकरी पहँुंचे। एक दिन के अनुकूलन शिविर के बाद इस दल ने अपने 46 सदस्यीय समूह के साथ हायर कैम्प के लिए 27 दिसम्बर से चढऩा प्रारम्भ किया। जुड़ा का तालाब और लोहासु कैम्प होते हुए इस दल ने 29 की रात 3 बजे से केदारकंठा पीक पर समिट के लिए चढ़ाई शुरू की और लगातार 4 घंटे की चढ़ाई के बाद सूर्योदय के पूर्व केदारकंठा चोटी पर पहुंँचे। -18 डिग्री के तापमान पर जहाँं हाड़ गला देने वाली ठंड हो ऐसी विकट परिस्थिति में भी इस दल ने अपने पूरे समूह के साथ इस चुनौतीपूर्ण अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न किया। दल के सदस्यों ने बताया कि, यहाँं ऊंँचाई से सूर्योदय का नजारा देखना जीवन का अद्भुत अनुभव है। यहांँ चोटी से धौलादाड़ और यमुनोत्री की ऊंचाइयाँं देखना भी रोमांचकारी होता है।