छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सड़क सुरक्षा संस्कार के तहत ट्राफिक पुलिस ने दिया छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण

भिलाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश पर यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा आम जनता एवं देश के भविष्य स्कूल के छात्र/छात्राओं तथा युवा वर्ग कॉलेज के छात्र/छात्राओं को यातायात नियम के प्रति जागरूक करने के लिए ”हमर दुवार अमर रखवारÓÓ अभियान के तहत सड़क सुरक्षा के लिए ”सड़क सुरक्षा संस्कारÓÓ कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय यातायात प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें यातायात पुलिस दुर्ग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात एवं उप पुलिस अधीक्षक, यातायात तथा 05 यातायात निरीक्षक, 03 उप निरीक्षक, 14 सहायक उप निरीक्षक 20 प्रधान आरक्षक तथा हमराह आरक्षक के द्वारा जिले के सभी स्कूल/कॉलेज में एक दिवसीय यातायात प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसके अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा वर्ष-2019 में 491 शैक्षणिक संस्थाओं में 1,30,632 छात्र/छात्राओं को प्रत्यक्ष रूप से यातायात नियम संबंधी प्रशिक्षण दिया गया जिसके अंतर्गत 10 बिन्दु शीर्षक पर पैदल चलना:- सड़क पर पैदल चलते समय हमें ध्यान रखना चाहिए कि जहां फूटपाथ चलने के लिए उपलब्ध हो वहां हमें सड़क के बाय साईड फूटपाथ पर चलना चाहिए। जहां फूटपाथ न हो ऐसी स्थिति में हमें सड़क पर दायां साईड चलना चाहिए जिससे सामने से आने वाले ट्राफिक को देख सके और दुर्घटना से बच सकें।

02- वाहन में चलना:- वाहन चलाते समय हमें हमेशा यातायात नियमों का पालन करना चाहिए जैसे दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट आदि नियमो का पालन करना चाहिए।

03- वाहन की स्थिति:- सड़क पर वाहन लाने से पहने हमें वाहन की स्थिति मतलब टायर में हवा, इंडिकेटर, हार्न, हेड लाईट, बे्रक लाईट, बे्रक, पेट्रोल आदि चेक करके वाहन सड़क पर लाना चाहिए।

04- आगे निकलना:-  सड़क पर ओव्हरटेक करते समय ध्यान देना चाहिए कि सामने से कोई वाहन तो नहीं आ रहा है यदि वाहन आ रहा है तो हमें स्थिति देखना चाहिए कि हम उस वाहन के आने से पहले ओव्हरटेक कर सकते है कि नहीं हमें ओव्हरटेक किसी मोड, चढाई वाले मार्ग, सिंगल रोड और ऐसे स्थान जहां ओव्हरटेक की अनुमति न हो ऐसे स्थान पर ओव्हरटेक नहीं करना चाहिए।

05- तिराहे-चैराहे:- सड़को पर चैक तिराहे पर हमे ध्यान देना चाहिए कि हमें आगे किस ओर मुडना है इस स्थिति में सर्व प्रथम चैक पहुंचने के 70 मीटर पहले हमें अपना लेन पर वाहन ले आना चाहिए जिससे दुर्घटनाओं से बच सके।

06- चालको द्वारा संकेत:- वाहन चालको द्वारा सड़को पर हाथ के माध्यम से संकेत दिया जाता है जैसे- हाथ को उपर नीचे करने पर वाहन धीमे करने का संकेत, हाथ को सीधे खडा करना वाहन को रूकने का संकेत, हाथ को घडी के विपरीत दिशा की ओर घुमाना मतलब वाहन चालक बायं ओर मुडने का संकेत, हाथ को धीरे धीरे आगे की ओर बढाना मतलब आगे बढने का संकेत देना।

07- पार्किग:- हमें हमेशा अपने वाहन को निर्धारित पार्किग स्थल पर ही खडा करना चाहिए रोड मार्केट में चिन्हित व्हाईट सीधी लाईन के अंदर ही वाहन पार्क करना चाहिए। सड़क के आवागमन वाले मार्ग पर हमें कभी वाहन पार्किग नहीं करनी चाहिए।

08- प्राथमिकता वाले वाहन:-  सड़को पर हमें हमेशा आपातकालीन सेवा वाले वाहन जैसे-एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, पुलिस वाहनो को आगे बढऩे लिए रास्ता देना चाहिए जिससे वे समय पर निर्धारित स्थान पर पहुंच सके।

09- निर्बन्धन:- निर्बन्धन से आशय हमें सड़को पर वाहन चलाते समय क्या नहीं करना है से है जैसे दो पहिया वाहन में तीन सवारी न चलना वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग नहीं करना आदेशात्मक सूचना बोर्ड का पालन करना रांग साईड वाहन नहीं चलाना।

10- दस्तावेज:- वाहन के दस्तावेज हमेशा अपने पास रखने की के गुण को बताया।

Related Articles

Back to top button