Sukma Naxal Encounter Live Video: कैसे होता है नक्सलियों का एनकाउंटर? सामने आया वीडियो, देखिए जवानों ने कैसे 17 को किया ढेर

सुकमा: Sukma Naxal Encounter Live Video: छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र बस्तर में कभी दहशत का पर्याय बन चुके नक्सलियों की कमर टूट चुकी है। जी हां छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने का काम लगातार जारी है। नक्सल मुक्त बस्तर अभियान में जहां केंद्र और राज्य की सरकार का भरपूर सहयोग मिल रहा है तो वहीं दूसरी ओर वनांचल में तैनात जवान भी जान की बाजी लगाने में पीछे नहीं हट रहे हैं। कभी सुकमा के जंगलों में सुरक्षा बल के जवान नक्सलियों पर कहर बनकर टूटे हैं और 17 नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं, अब इस मुठभेड़ का वीडियो सामने आया है।
Sukma Naxal Encounter Live Video: सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि जवान जंगल में मोर्चा संभाले हुए हैं। इस दौरान जवानों के हाथों में बंदूक दिखाई दे रहे हैं और गोलियां चलने की आवाज भी सुनाई दे रही है। वहीं, सुरक्षा बल के जवान नक्सली को घेरकर मारने की बात कह रहे हैं, जो स्पष्ट सुनाई दे रहा है।
बता दें कि नवरात्रि से एक दिल पहले यानि 29 मार्च को सुकमा जिले के गोगुंडा के पहाड़ी पर उपमपल्ली में जवानों और नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई थी। इस मुठभेड़ में जवानों ने 17 नक्सलियों को मार गिराया। हालांकि इस मुठभेड़ में डीआरजी के तीन जवान भी घायल हुए हैं।
मुठभेड़ के बाद छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 2025 में 85 दिनों में 133 नक्सली मारे गए है! कुल मिलाकर 2700 से 2800 की संख्या में नक्सलियों का सरेंडर हुआ है या आत्मसमर्पण किए है या मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि विष्णुदेव सरकार 1 गोली भी नहीं चलाना चाहती। एक अच्छी पुनर्वास नीति के साथ विष्णुदेव सरकार की अपील है – भटके हुए लोग सरेंडर करें, अपना जीवन सुरक्षित करें, सरकार उनके साथ होगी।