Meat Shops Closed In Indore: नवरात्रि से पहले ही चिकन मटन की दुकानों को बंद करने का जारी हुआ आदेश, जानिए कब से कब तब नहीं मिलेगा नॉनवेज

इंदौर: Meat Shops Closed In Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर में मीट की दुकानों को लेकर महापौर की तरफ से निर्देश जारी किए है। चेट्रीचंड्र पर्व, गुड़ी पड़वा और रामनवमी पर इंदौर में मीट की दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए गए है। इंदौर में अलग अलग हिन्दू संघठनो ने ये मांग की थी की नवरात्री पर्व के दौरान दुकानों को बंद रखा जाए। हालांकि अभी तक निगम ने सिर्फ प्रमुख दिनों पर ही ये दुकानों बंद रखने के निर्देश दिए है।
महापौर ने दिए मीट दूकान बंद रखने के आदेश
Meat Shops Closed In Indore: इंदौर में चेट्रीचंड्र पर्व और रामनवमी पर मीट की दुकाने बंद रखने का निर्देश महापौर ने दिया है। इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि, त्यौहार और भाव के कारण इस तरह की मांग सामने आती है। इसलिए चेट्रीचंड्रम और रामनवमी पर मीट की दुकाने बंद रखने के निर्देश दिए गए है, और इसका सख्ती से पालन भी करवाया जाएगा। महापौर ने कहा कि, सीएम के स्पष्ट निर्देश है की खुले में ये दुकानों न हो, लेकिन इसके बावजूद कई लोग दुकाने लगा लेते है उन पर भी सख्ती से कार्रवाई की जा रही है।
हिंदू संगठनों ने दी चेतावनी
Meat Shops Closed In Indore: महापौर ने कहा कि, इंदौर में फिश पार्लर बनाये जाने का प्रस्ताव है और उन्हें ऐसी जगह बनाया जायेगा जिससे की आम लोगो को तकलीफ ना हो। वहीं दूसरी और इंदौर में हिन्द राष्ट्र संगठन ने भी चेतावनी दी है। हिन्द राष्ट्र संगठन की तरफ से नवरात्रि में दुकाने बंद रखने का आव्हान किया गया है। संगठन की तरफ से कहा गया है कि, 9 दिन दुकाने बंद की जाए और हम पहले आवेदन दे रहे है। वरना उसके बाद दे दना दन किया जायेगा। वहीं शहर के एमआईसी सदस्य ने भी नवरात्री में मीट की दुकाने बंद रखने के लिए महापौर से बात करने की बात कही है।