Liquor Prices Discount: मदिरा प्रेमियों के लिए अच्छी खबर, अब इतने रुपए में खरीद सकते हैं शराब की बोतल, प्रदेश के सभी दुकानों में दिया जा रहा भारी डिस्काउंट

नई दिल्ली: Liquor Prices Discount शराब प्रेमियों के लिए एक शानदार खबर सामने आई है। अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और इंग्लिश शराब के शौकिन हैं, तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, उत्तर प्रदेश में शराब की नई नीति लागू होने वाली है, जिसके चलते प्रदेश के लगभग सभी शराब दुकानों में भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Liquor Prices Discount जानकारी के मुताबिक, दुकानदार छोटी बोतल से लेकर बड़ी बोतलों पर 40 से लेकर 100 रुपए तक प्रति बोतल की छूट दे रहे हैं। इसका मतलब है कि अब शराब के शौकिनों को अपनी पसंदीदा शराब सस्ते में मिल रही है।
2025 में लागू होने वाली शराब की नई नीति के चलते उत्तर प्रदेश में शराब दुकानदारों में हलचल मच गई है। अब तक नोएडा, लखनऊ और प्रदेश के कई जिलों में इंग्लिश शराब पर भारी डिस्काउंट मिल रहा था, और अब उन्नाव के शराब दुकानदारों ने भी इस डिस्काउंट की धूम मचाई है।
शराब दुकानदार 31 मार्च तक अपना सारा स्टॉक खत्म करना चाहते हैं, इसीलिए उन्होंने अपनी दुकानों पर शराब पर भारी डिस्काउंट का बैनर लगा दिया है। इसके बाद, शराब पीने वाले अब एक नहीं बल्कि दो-दो बोतलें खरीदने लगे हैं। जो बोतल पहले 150 रुपये की मिलती थी, अब वह केवल 110 रुपये में मिल रही है।
हरिंदर कुमार यादव, एक शराब खरीदार, कहते हैं कि वह सप्ताह में एक बोतल खरीदते थे, लेकिन अब डिस्काउंट मिलने के कारण उन्होंने दो बोतलें खरीद ली हैं। दीपक सोनकर का कहना है कि पहले जो बोतल 150 रुपये में मिलती थी, अब वह केवल 110 रुपये में मिल रही है। शराब की नई नीति लागू होने के कारण भले ही दुकानदारों को नुकसान हो रहा हो, लेकिन शराब खरीदारों के लिए यह एक शानदार मौका साबित हो रहा है, क्योंकि 31 मार्च तक भारी डिस्काउंट मिलने वाला है।