पूर्व विधासनभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर बिल्हा विधानसभा के कार्यकर्ताओं की ली अहम बैठक

पूर्व विधासनभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर बिल्हा विधानसभा के कार्यकर्ताओं की ली अहम बैठक
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मार्च को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। बिलासपुर जिले के ग्राम मोहभठ्ठा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मोहभठ्ठा में प्रधानमंत्री मोदी की आमसभा के लिए 55 एकड़ का विशाल सभा स्थल तैयार किया जा रहा है। इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक ने विधानसभा बिल्हा के चार मंडल बोदरी, तिफरा सिरगिट्टी, बरतोरी एवं बिल्हा के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस मौके पर कौशिक ने कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बताई साथ ही इस बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों, क्षेत्रवासियों को आमंत्रित करने और विभिन्न व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की। कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं और कार्यक्रम को भव्य व सफल बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि 30 मार्च को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा है, उन्होंने कहा कि. करोड़ों की सौगात देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले हैं, उनका आगमन यादगार बने और ऐतिहासिक बने इसको लेकर भी चर्चा हुई है. निश्चित रूप से 30 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा होना है. एक ऐतिहासिक और शानदार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं का जोश, समर्पण और संगठनात्मक शक्ति यह भरोसा दिलाती है कि यह ऐतिहासिक कार्यक्रम नए कीर्तिमान स्थापित करेगा और क्षेत्रवासियों के लिए अविस्मरणीय अवसर बनेगा।इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, भाजपा युवा नेता देवेंद्र कौशिक साहित सभी मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्तागण शामिल हुए।