Uncategorized

Meat Shop Closed: नवरात्रि में बंद हो सकते हैं मांस-मटन की दुकानें? शराब दुकानों को लेकर भी उठ रही ये मांगें, सीएम से मिलेंगे इस संगठन के लोग

Meat Shop Closed. Image Source- IBC24 Archive

भोपाल: Meat Shop Closed शक्ति आराधना का महापर्व वासंतिक नवरात्र का शुभारंभ 30 मार्च से होगा। शास्त्रों में नवरात्र पर्व में मांस-मंदिरा सहित अन्य तामसिक भोजनों को वर्जित किया गया है। कई लोग इसका पालन भी करते हैं। ऐसे में अब मध्यप्रदेश में नवरात्र पर्व के दौरान मांस मटन की दुकानों की बंद रखने की मांग की जा रही है। राजधानी भोपाल में संस्कृति बचाओ मंच ने यह मांग की है। मंच ने कहा है कि नवरात्र के नौ दिन तक मीट दुकानों को पूरी तरह से बंद रख जाएं। इसके साथ ही महाष्टमी और रामनवमी पर शराब की दुकानों को भी बंद किया जाए।

Read More : High Court on Virginity Test : ‘पत्नी नहीं कराएगी वर्जिनिटी टेस्ट, आप चाहें तो नपुसंकता की जांच करवा सकते हैं’ पति की याचिका पर हाईकोर्ट का फैसला

Meat Shop Closed संगठन के पदाधिकारियों की मानें तो भोपाल में कई मंदिरों से कुछ दूर ही मीट दुकानें हैं। यही से श्रद्धालु गुजरते हैं। इस कारण उपवास में अशुद्धता का भाव उत्पन्न होता है। इसलिए दुकानों को पूर्णत: बंद किए जाने की मांग है। मंच ने भोपाल कलेक्टर को आवेदन सौंपनें की बात कही है। साथ ही यह भी कहा है कि वो अपनी मांगों को लेकर जल्द ही मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे।

Read More : Bank Holiday in April: अप्रैल में इतने दिनों तक नहीं होंगे बैंकों में काम, इस वजह से रहेंगे बंद, अभी से निपटा ले अपना सारा काम

बता दें कि शास्त्रों में कहा गया है कि नवरात्रि व्रत में किसी भी तरह के अनाज जैसे- गेहूं, चावल, दाल, ज्‍वार, बाजारा, सूजी, बेसन आदि का सेवन ना करें। इसके अलावा लहसुन-प्‍याज आदि गलती से भी ना खाएं। किसी भी व्रत में तामसिक चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे शुद्धता-‍पवित्रता नष्‍ट होती है।

Related Articles

Back to top button