छत्तीसगढ़

तलवारनुमा चाकू को लहराने वाले आरोपी बदमाश को सीपत पुलिस के द्वारा किया गिरफ्तार⚡

थाना-सीपत/तलवारनुमा चाकू को लहराने वाले आरोपी बदमाश को सीपत पुलिस के द्वारा किया गिरफ्तार⚡⚡

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
♦️ आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी मारपीट का प्रकरण दर्ज है
♦️ आम्र्स एक्ट कार्यवाही कर आरोपी को भेजा गया जेल

गिरफ्तार आरोपी-
रामलाल यादव पिता झुरांगी यादव उम्र 34 साल निवासी यादव मोहल्ला ग्राम दर्राभाठा थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0
जप्त – धारदार जंगयुक्त तलवारनुमा चाकू

एनटीपीसी उज्जवल नगर सीपत में सूचना मिली की आरोपी रामलाल यादव धारदार जंगयुक्त तलवारनुमा चाकू पकडा हुआ है और लहरा कर गाली गलौच कर रहा था आसपास के लोगों को डरा धमका कर भयभीत कर रहा है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर तत्काल थाना सीपत पुलिस टीम द्वारा आरोपी को पकडने घटना स्थल रवाना हुए आरोपी को घेरा बंदी कर पकडा गया पुछताछ करने पर अपना रामलाल यादव पिता झुरांगी यादव उम्र 34 साल निवासी यादव मोहल्ला ग्राम दर्राभाठा थाना सीपत जिला बिलासपुर छ.ग बताया जिसे गिरफ्तार किया गया है एवं आरोपी से एक नग धारदार जंगयुक्त तलवारनुमा चाकू को जप्त किया गया है। आरोपी रामलाल यादव के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। जेल दाखिल किया गया
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोपाल सतपथी, प्र आरक्षक परमेश्वर सिंह ठाकुर आरक्षक मुरीत राम बघेल का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button