छत्तीसगढ़
थाना सिविल लाईन/थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले के विरूध्द थाना सिविल लाईन पुलिस का प्रहार ।

थाना सिविल लाईन/थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले के विरूध्द थाना सिविल लाईन पुलिस का प्रहार ।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
♦️ मिनीमाता नगर में धारदार हथियार लहराकर आने जाने वाले लोगो को कर रहे थे भयक्रांत ।
♦️ आरोपीयो गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर भेजा गया जेल।
नाम आरोपीः-
- रामू भारती पिता स्व.रतनु भारती उम्र 21 साल निवासी तालापारा मिनीमाता नगर जोडा जैत खाम के पास थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर (छ0ग0)।
- अजय भारती पिता रतनु भारती उम्र 30 साल निवासी मिनीमाता नगर थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर (छ0ग0)।
अपराध क्रमांक 321/2025 धारा 25,27 आम्र्स एक्ट
अपराध क्रमांक 322/2025 धारा 25,27 आम्र्स एक्ट आरोपीयो से जप्तःः- - एक नग लोहे का धारदार चाकू।
- एक नग लोहे धारदार कत्ता।