Uncategorized

KKR Vs RCB Hit Wicket Controversy: बल्लेबाजी के दौरान स्टंप्स में लगा सुनील नरेन का बल्ला, अंपायर ने नहीं दिया आउट, जानें क्यों?

IPL 2025 KKR Vs RCB Hit Wicket Controversy | Richard Kettleborough X

कोलकाता। IPL 2025 KKR Vs RCB Hit Wicket Controversy: शनिवार से आईपीएल के 18वें सत्र की शुरूआत हो चुकी है। जिसमें सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता और बेंगलुरू के बीच खेला गया। इस मुकाबले में बेंगलुरू ने 7 विकेट से जीत हासिल कर विजयी शुरूआत की। इस बीच, आईपीएल 2025 के पहले मैच में ही हाईवोल्टेज ड्राम देखने को मिला। डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डेन्स में यह मुकाबला खेला गया। कोलकाता की पारी के दौरान ओपनिंग कर रहे सुनील नरेन का बल्ला स्टंप्स पर लगा और बेल्स भी गिर गईं, लेकिन आरसीबी के खिलाड़ियों के अपील करने के बावजूद उन्हें हिट विकेट नहीं दिया गया। इसको लेकर सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शंस आ रहे हैं।

read more: Meerut Saurabh Murder Case PM Report: दिल चीरा, धड़ से अलग किया सिर और फिर… सौरभ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दिल दहला देने वाला खुलासा 

अधिकांश तौर पर हमने देखा है कि जब बल्लेबाजी करते समय बल्लेबाज का बल्ला, कोई क्रिकेटिंग गियर या शरीर का कोई अंग स्टंप्स पर लग जाता है तो बल्लेबाज को हिट विकेट आउट दिया जाता है। हालांकि, इस केस में ऐसा नहीं हुआ। केकेआर की पारी के 8वें ओवर की चौथी गेंद सुनील नरेन के ऊपर से चली गई। सुनील नरेन ने गेंद को खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद को ऊपर से जाते देख उन्होंने अपना बल्ला नीचे कर लिया। इस दौरान उनका बल्ला काफी पीछे चला गया स्टंप्स पर लग गया। ऐसे में बल्लेबाज को हिट विकेट आउट दिया जाना चाहिए था। हालांकि, यहां नियम अलग लागू हुआ।

दरअसल, जब सुनील नरेन का बल्ला स्टंप्स से टकराया तो उससे ठीक पहले स्क्वायर लेग अंपायर ने गेंद को वाइड करार दे दिया था। इस तरह गेंद उसी समय डेड हो गई। इसके बाद कुछ भी हो अंपायर का फैसला ही मान्य होता। आईपीएल की प्लेइंग कंडीशन्स भी यही कहती हैं कि अगर गेंद डेड है तो फिर स्टंप्स से शरीर लगे या बल्ला हिट विकेट बल्लेबाज को नहीं दिया जाएगा। नियम 35 यही दर्शाता है। यहां तक कि विराट कोहली, टिम डेविड और रजत पाटीदार ने थोड़ी बहुत अपील की, लेकिन गेंद वाइड हो गई तो फिर वे हिट विकेट होने से बच गए। अगर गेंद वाइड नहीं होती तो निश्चित तौर पर सुनील नरेन को पवेलियन लौटना पड़ता।

 

Related Articles

Back to top button